हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सबसे बड़ा साइबर अटैक हुआ. इस दौरान हैकर्स ने बिल गेट्स, जेफ़ बेजोस, बराक ओबामा और एलॉन मस्क सहित 130 अकाउंट्स हैक कर लिए.
Twitter ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि साइबर अटैकर्स ने इन अकाउंट्स में से कुछ के प्राइवेट मैसेज को भी ऐक्सेस किया है. ट्विटर ने कहा है कि हैकर्स ने 36 अकाउंट्स के प्राइवेट मैसेजेस का ऐक्सेस लिया है.
ट्विटर के मुताबिक़ जिनके ट्विटर डायरेक्ट मैसेज ऐक्सेस किए गए हैं उनमें एलेक्टेड डच ऑफिशियल भी शामिल हैं.
ट्विटर ने कहा है कि अब तक ये इंडिकेशन नहीं मिला है कि डच एलेक्टेड ऑफिशियल के अलावा किसी दूसरे पूर्व या करेंट एलेक्टेड ऑफिशियल का ट्विटर डायरेक्ट मैसेज ऐक्सेस किया गया है.
Twitter के मुताबिक टोटल 130 अकाउंट्स को हैकर्स ने टारगेट किया है. इनमे से 45 अकाउंट्स से हैकर्स ने ट्वीट किया है. 36 अकाउंट्स के डायरेक्ट मैसेज ऐक्सेस किए गए है.
हैकर्स ने अकाउंट्स का डेटा भी किया डाउनलोड
इतना ही नहीं हैकर्स ने 8 अकाउंट्स का डेटा आर्काइव कर लिया है. ट्विटर ने कहा है कि 8 अकाउंट्स का ‘Your Twitter Data’ डाउनलोड किया है. हालांकि ट्विटर ने ये भी कहा है कि डेटा डाउनलोड किसी भी वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स का नहीं किया गया है.
डेटा डाउनलोड का मतलब ये है कि ये है कि ट्विटर पर की गई सभी ऐक्टिविटीज का पूरा लॉग हैकर्स के पास है. इस लॉग में ट्वीट, डीएम, रीट्वीट, लाइक्स से जुड़ी पूरी जानकारियां होती हैं. इस तरह का डेटा संवेदनशील होता है और इससे डार्क वेब में बेचा जा सकता है या फिर ख़तरनाक मंसूबे के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Twitter के डायरेक्ट मैसेज में नहीं है एंड टू एंड एन्क्रिप्शन
पिछले दो साल से ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन लाने का दबाव है. लेकिन अब तक कंपनी ने ये नहीं किया है. यहां तक की ट्विटर पर सबसे बड़ी हैकिंग के बाद भी कंपनी ने अब तक एंड टू एंड एन्क्रिप्शन को लाने के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने ये तक कहा है कि अगर डायरेक्ट मैसेज में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन होता तो हैकर्स को डायरेक्ट मैसेज ऐक्सेस करने में आसानी नहीं होती.