scorecardresearch
 

ट्विटर पर परोसा जाता था ऑनलाइन सेक्स, बंद किए गए 90 हजार फर्जी खाते

अमेरिका की एक डिजिटल सुरक्षा कंपनी ने ट्विटर को ऑनलाइन सेक्स की पेशकश करने वाले कैंपेन की जानकारी दी, जिसके बाद ट्विटर ने ऐसे करीब 90,000 फर्जी खातों को बंद कर दिया है.

Advertisement
X
ट्विटर
ट्विटर

अमेरिका की एक डिजिटल सुरक्षा कंपनी ने ट्विटर को ऑनलाइन सेक्स की पेशकश करने वाले कैंपेन की जानकारी दी, जिसके बाद ट्विटर ने ऐसे करीब 90,000 फर्जी खातों को बंद कर दिया है.

बाल्टीमोर की सुरक्षा कंपनी 'जीरोफॉक्स' ने 'साइरन' नामक एक फर्जी कैंपेन का पता किया था, जिसके द्वारा ट्विटर यूजर्स के सामने ऐसी पेशकश ऑनलाइन रखी जाती थी. इन कैंपेन को तकनीकी भाषा में बोटनेट कहा जाता है.

जीरोफॉक्स ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'हमारी जानकारी के अनुसार बोटनेट सोशल नेटवर्क पर सबसे ज्यादा हानिकारक ऑनलाइन कैंपेन में से एक है.' जीरोफॉक्स द्वारा साइरन कैंपेन से संबंधित 90,000 खातों के 8500000 ट्वीट की जांच की थी.

जीरोफॉक्स ने पिछले सप्ताह ट्विटर और गूगल दोनों की सुरक्षा टीमों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल कदम उठाते हुए ऐसे फर्जी खातों और लिंक को बंद कर दिया है. इन 90,000 खातों की प्रोफाइल पिक्चर या फिर खातों पर नजर आने वाला नाम महिला पर आधारित होता था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement