Amazon के सीईओ के अजीबो गरीब वजह से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. वजह है उनका लुक. 53 वर्षीय जेफ बेजोस अपने शानदार लुक की वजह से आजकल इंटरनेट पर खूब चर्चा में बने हुए हैं. सिलिकॉन वैली के इस धनी इंसान ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
Former and current Jeff Bezos is literally the 'you vs. the guy she told you not to worry about' meme. pic.twitter.com/NNA2LlFxy8
— Yoni Mernick (@OriginalYoni) July 14, 2017
दरअसल जेफ एलन एंड कंपनी सन वैली कॉन्फ्रेंस में टाइट टी-शर्ट और हाफ जैकेट में पहुंचे. लुक इतना आकर्षक था कि इंटरनेट पर मीम की बाढ़ आ गई. लोगों ने पुराने जेफ और नए जेफ की फोटो लगाकर अंतर साफ कर डाला.
good god, that's jeff bezos' music! pic.twitter.com/0cpsaNxEeW
— Alazar 🇪🇹 (@zarzarbinkss) July 14, 2017
किसी ने ट्विटर पर उन्हें रेसलमेनिया का सुपरस्टार बताया तो किसी ने हॉलीवुड स्टोर्स से जेफ की तुलना कर दी.
Happy to see Jeff Bezos has taken his rightful place among America's favorite bald daddies pic.twitter.com/kVx6moYCH0
— Avery Hartmans (@averyhartmans) July 14, 2017