सोशल मीडिया साइट ट्विटर अब अपने यूजर्स को एक बड़ी सुविधा देने जा रहा है. इसके तहत वे आसानी से लाइव वीडियो ट्वीट कर सकेंगे या उसके संपादित हिस्सों को तुरंत प्रसारित कर सकेंगे.
ऐसा इसलिए संभव होगा कि कंपनी ने वीडियो शेयरिंग और एडिटिंग प्लेटफॉर्म स्नैप्पीटीवी को खरीद लिया है. यह सौदा कितने में हुआ, यह एक राज है. स्नैप्पीटीवी का जन्म 2010 में हुआ था और इसकी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मीडिया में तथा ब्रांड से जुड़े लोग करते हैं. इसके जरिये रियल टाइम ब्रॉडकास्ट क्लिप को एडिट करना और उन्हें तुरंत शेयर करना संभव होता है. इस तकनीक से ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया पर ये तुरंत दिखाए जाते हैं.
इस तकनीक से स्पोर्ट्स मैचों के हाईलाइट तुरंत दिखाए जा सकेंगे. ब्रेकिंग न्यूज भी तुरंत दिखाया जा सकेगा. वर्तमान यूजर भी अपने पसंदीदा क्षण शेयर कर सकेंगे. ट्वीटर के डायरेक्टर प्रॉडक्ट मैनेजमेंट बलजीत सिंह ने कहा कि ट्वीटर वीडियो में काफी निवेश कर रहा है. इसलिए हमारे लिए यह जरूरी हो गया था कि हम टीवी ब्रॉडकास्ट करने वालों, बिजनेस और इवेंट प्रॉड्यूसर्स को हाई क्वालिटी वीडियो शेयर करने का मौका दें.
स्नैप्पीटीवी ने कहा कि ट्विटर के साथ हम लाइव कवरेज के लिए ओपन प्लेटफॉर्म बनाए रखेंगे. ट्विटर के साथ जुड़कर हम सारी दुनिया में पहले से बेहतर प्रॉडक्ट उपलब्ध करवाएंगे और ज्यादा कंटेंट दे सकेंगे. कुछ समय से ट्विटर वीडियो और फोटो पर ज्यादा जोर दे रहा है. दो दिन पहले ही उसने एंड्रॉयड, आईफोन और वेब पर GIF उपलब्ध करवाया. मोबाइल एडवरटाइजिंग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने एड प्लेटफॉर्म नामो मीडिया का अधिग्रहण किया था.