माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अली रावघनी ने इस्तीफा दे दिया है. लगभग 9 साल तक पिक्सर एनिमेशन स्टूडियोज के साथ जुड़े रहने के बाद रावघनी 2010 में ट्विटर में आए थे. हालांकि, इस्तीफे के बाद भी वह ट्विटर से जुड़े रहेंगे.
कंपनी ने कहा है कि रावघनी सीईओ डिक कोस्टोलो के रणनीतिक सलाहकार के रूप में कंपनी से जुड़े रहेंगे. कंपनी ने कहा कि अली रावघनी ने ट्विटर के सीओओ पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा आज से प्रभावी हो गया.
एक ट्विट में रावघनी ने कहा, गुडबाय ट्विटर. यह एक शानदार यात्रा रही, जो हमेशा याद रहेगी. ट्विटर का इरादा सीओओ के पद पर किसी और को लाने का नहीं है. रावघनी की सभी जिम्मेदारियों को ट्विटर की प्रबंधन टीम के अन्य सदस्य संभालेंगे.