कैसा लगता है जब आपके नए स्मार्टफोन के बैक कवर पर खरोंच लगती है? यकीनन हर बार जब आप फोन को पलटकर देखते हैं तो यही सोचते हैं कि काश ये खरोंच फोन की बजाय आपको आई होती तो यह खुद-ब-खुद ठीक हो गई होती.
निराश न हों, आपकी इस परेशानी का हल मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने ढूंढ निकाला है. एलजी जी-फ्लेक्स नाम से एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आई है जो अपनी छोटी-मोटी खरोंच को मिनटों में खुद ही ठीक कर लेता है. यही नहीं यह फोन सही मायने में एक कर्व्ड डिस्प्ले फोन की मांग को भी पूरा करता है. यानी आपका फोन अब सही मायने स्मार्ट हो चला है.
वीडियो में दिखाई फोन की खूबी
यूट्यूब पर मार्कस ब्राउनली ने हाल ही में जी-फ्लेक्स फोन का वीडियो अपलोड किया है, जिसमें फोन की खरोंच ठीक करने जैसी खूबियों को दिखाया गया है. आम खरोंच के अलावा वीडियो में फोन को चाकू और चाभी से ऊभरे खरोंच को मिनटों में ठीक करते दिखाया गया है.
गर्मी से मिलती है खरोंच ठीक करने में मदद
फोन की यह खूबी असल में फोन को मिलने वाली गर्मी पर निर्भर है. जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है यदि यूजर फोन के बैक कवर पर अपने हाथ की रगड़ से गर्मी पैदा करता है तो फोन अपनी खरोंच को जल्दी ठीक करता है. यही नहीं यदि फोन के दोनों ओर के सतह को दबाया भी जाता है तो फोन खुद को ठीक कर लेता है.
हालांकि मार्कस कहते हैं कि चूंकि यह सब फोन को मिलने वाली गर्मी पर निर्भर करता है, ऐसे में इस बात की आशंका है कि यह ठंडे प्रदेशों में भी अपनी इस खूबी का बखूबी लाभ दे पाएगा.