scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Vodafone ने बदला ये प्लान, अब नहीं मिलेगा Amazon प्राइम का फायदा

Vodafone ने 399 रुपये वाले रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत अब इस प्लान में फ्री ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का फायदा नहीं मिलेगा. वोडाफोन ने पहले इस प्लान में ऐमेजॉन इंडिया की साझेदारी के साथ 999 रुपये की वैल्यू का प्राइम मेंबरशिप ऑफर किया था. ये ऑफर ग्राहकों को 399 रुपये और इससे ज्यादा की वैल्यू वाले प्लान्स में दिया जा रहा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा ये कदम घटते एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को ठीक करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है.

Advertisement

12GB रैम के साथ Redmi K20 Pro का ये खास एडिशन लॉन्च

Xiaomi ने Redmi K20 Pro के एक प्रीमियम एडिशन यानी एक्सक्लूसिव एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है. रेगुलर Redmi K20 Pro की तुलान में  Redmi K20 Pro एक्सक्लूसिव एडिशन में नए क्वॉलकॉम प्रोसेसर, ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज को दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने फोन के नए कलर वेरिएंट- 'Cool Black Mech Edition' को भी लॉन्च किया है. इसका रियर पैनल ब्लैक शार्क 2 गेमिंग फोन से इंस्पायर्ड है.

Xiaomi Redmi Note 7S, K20 Pro पर 4,000 रुपये तक की छूट

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने अपने Redmi फ्लैगशिप Redmi K20 Pro पर डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि दिवाली ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये की छूट मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी ने Redmi Note 7S पर भी ऑफर्स का ऐलान किया है.

iOS 13 में कई शानदार फीचर, आपको iPhone 11 Pro की जरूरत ही नहीं

Apple ने दुनिया भर के iPhone यूजर्स के लिए iOS 13 Update जारी कर दिया है. इस अपडेट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. नए फीचर्स जुड़े हैं, इंप्रूवमेंट्स हैं और कुछ विजुअल बदलाव भी किए गए हैं. iPhone 11 सीरीज लॉन्च हो चुका है. अगर आपके पास iPhone X, XR या इससे ऊपर के iPhone मॉडल्स हैं, तो शायद आपको iPhone 11 सीरीज खरीदने की जरूरत ही न पड़े.

Advertisement

Vivo V17 Pro भारत में लॉन्च, यहां जानें तमाम खूबियां और कीमत

Vivo ने भारत में V सीरीज पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए अपने एक नए स्मार्टफोन V17 Pro को लॉन्च कर दिया है. वीवो द्वारा इसे पिछले काफी दिनों से टीज किया जा रहा था. अब काफी इंतजार के बाद इसे लॉन्च कर दिया गया है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. इसमें से दो कैमरे सेल्फी के लिए मौजूद हैं. सेल्फी कैमरे से खास लो-लाइट फोटोग्राफी भी की जा सकेगी. हम यहां आपको इस स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स बता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement