scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Amazon Alexa अब हिंदी में उपलब्ध, हर तरह के ऐक्सेंट में पूछ सकते हैं सवाल

Amazon का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट Alexa अब हिंदी में. Echo स्मार्ट स्पीकर्स में Alexa दिया जाता है. लेकिन अब दूसरी कंपनियां भी अपने स्पीकर्स में अलेक्सा का सपोर्ट देती हैं.

Flipkart की सेल 29 से, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी दमदार छूट

Flipkart पर बिल बिलियन डेज की शुरुआत 29 सितंबर से होगी. इस पहले ही फ्लिपकार्ट ने कुछ मोबाइल डील्स की जानकारी दे दी है, जिन्हें सेल के दौरान लिस्ट किया जाएगा. सेल की शुरुआत 29 सितंबर से होगी और ये सेल 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी. हालांकि मोबाइल डील्स 30 सितंबर से लाइव होंगी. सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा ICICI क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल में जिन स्मार्टफोन्स पर छूट दी जाएगी उनमें Samsung Galaxy S9+, Realme 3 Pro, Motorola One Vision और Redmi Note 7S का नाम शामिल है.

Advertisement

सैमसंग Galaxy M30s-M10s भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8,999 रुपये

Samsung ने भारत में Galaxy M30s और Galaxy M10s स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. M30s पुराने M30 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी, सुपर AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा सैमसंग ने Galaxy M10s को भी लॉन्च किया है. सैमसंग के मुताबिक ये 10 हजार रुपये के अंदर पहला स्मार्टफोन है, जिसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

Oppo के 48MP कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत घटी, अब इतने में खरीदें

Oppo A1k की कीमत भारत में 500 रुपये तक कम कर दी गई है. इस नई कीमत को ऐमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. Oppo A1k के साथ ही Oppo F11 की कीमत में भी बदलाव किया गया है. Oppo F11 की कीमत में 2,000 रुपये तक की कटौती की गई है. हालांकि ये नई कीमत शुरुआत में केवल ऑफलाइन रिटेलर्स पर ही लागू होगी. ओप्पो के इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में बदलाव नए Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 के लॉन्च होने के बाद की गई है.

WhatsApp में आया ये नया फीचर, स्टेटस अपडेट करने वालों को होगा फायदा

Advertisement

इस साल की शुरुआत में फेसबुक ने अपनी ब्रांडिंग के तहत आने वाले तीनों ऐप- फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को एक करने का विजन साझा किया था और अब इसकी शुरुआत हो चुकी है. WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स अब सीधे अपने स्टेटस अपडेट को फेसबुक स्टोरीज में शेयर कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement