scorecardresearch
 

Snapdeal पर शुरू हुई Preview Monday Sale, आईफोन पर 60% तक की छूट

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने दीपावली से पहले Preview Monday Sale शुरू की है जिसके तहत टैबलेट, स्मार्टफोन, फुटवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी चीजों पर भारी छूट दी जा रही है.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने दीपावली से पहले Preview Monday Sale शुरू की है जिसके तहत टैबलेट, स्मार्टफोन, फुटवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी चीजों पर भारी छूट दी जा रही है.

इस सेल के तहत स्मार्टफोन पर 60 फीसदी तक की छूट मिल रही है. आईफोन, सैमसंग, माइक्रोमैक्स और दूसरे ब्रांड के मोबाइल के दाम काफी गिर गए हैं.

स्नैपडील ने आज की सेल के लिए SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 10 फीसदी कर का कैशबैक देने का भी ऐलान किया है. साथ ही FREE CHARGE वैलेट से शॉपिंग करने पर भी कैशबैक मिलेगा.

खास डील

  • Google Nexus 5 16GB फोन के साथ Google Chromecast फ्री दिया जा रहा है. इस फोन की कीमत 32,998 रुपये है जो सेल के दौरान 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
  • iPhone 6 16GB गोल्ड 38,999 रुपये में दिया जा रहा है.  और दूसरे iPhone पर भी भारी छूट दी जा रही है.
  • Microsoft Lumia 535 पर 40 फीसदी की छूट मिल रही है.
  • लेनोवो लैपटॉप पर 20 फीसदी तक की छूट है.
  • माइक्रोमैक्स के नए स्मार्टफोन Canvas Spark पर भी 31 फीसदी की छूट दी जा रही है.
  • HTC के Desire सीरीज के स्मार्टफोन पर भी 30 फीसदी तक की छूट है.
 

Advertisement
Advertisement