scorecardresearch
 

एसबीआई का मोबाइल वॉलेट एसबीआई बड्डी जल्द होगा लॉन्च

एचडीएफसी का पे जैप, आईसीआईसीआई का पॉकेट, और पेटीएम के मोबाइल वॉलेट के बाद भारतीय स्टेट बैंक भी अपना मोबाइल वॉलेट ‘एस बड्डी’ लॉन्च करेगी.

Advertisement
X

एचडीएफसी का पे जैप, आईसीआईसीआई का पॉकेट, और पेटीएम के मोबाइल वॉलेट के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपना मोबाइल वॉलेट ‘एसबीआई बड्डी’ लॉन्च करेगी.

यस बैंक और एक्सिस बैंक भी अपना मोबाइल वॉलेट लॉन्च करने की तैयारी में हैं. भारत में बढ़ते मोबाइल वॉलेट के इस्तेमाल को देखते हुए भारतीय बैंक भी अब मोबाइल वॉलेट लॉन्च कर रहे हैं.
भारत में लगभग दस करोड़ मोबाइल वॉलेट यूजर हैं. हालांकि इन आंकड़ों में ज्यादातर यूजर कभी कभार ही मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं.

खबरों के मुताबिक एसबीआई मोबाइल वॉलेट एसबीआई ग्राहकों और उनलोगों के लिए भी उपलब्ध होगा जो एसबीआई के ग्राहक नहीं हैं.
एसबीआई ने मोबाइल वॉलेट के लिए कुछ मर्चेंट्स से करार किया है. एसबीआई बड्डी ऐप्प के इस्तेमाल से ग्राहक सीधे मर्चेंट के पोर्टल पर जा सकेंगे.

एसबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक इस ऐप्प के खोलते ही ग्राहक हजारों मर्चेंट जैसे ट्रैवल, होटल, मनोरंजन और फैशन के क्षेत्रों से लेनदेन कर सकेगा.

Advertisement
Advertisement