सैमसंग ने गैलेक्सी S5 बाजार में उतारने से पहले ही S4 की कीमत में करीब 11 हजार रुपये की कमी कर दी है.
सैमसंग ने बीते हफ्ते ही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में गैलेक्सी S5 लॉन्च कर दिया. पर कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया. गैलेक्सी S5 11 अप्रैल, 2014 से बाजार में बिकने लगेगा. इसे भारत समेत दुनिया के 150 देशों में लॉन्च किए जाने की कंपनी की योजना है.
खास बात यह है कि सैगसंग ने S5 बाजार में उतारे जाने से पहले ही S4 की कीमत में भारी कमी कर दी. कई ऑनलाइन पोर्टल पर गैलेक्सी S4 अभी करीब 30 हजार रुपये में उपलब्ध है. Flipkart पर इसकी कीमत 29,860 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस की ऑरिजिनल प्राइस के मुकाबले इसमें करीब 11 हजार रुपये की कमी की गई है.
हालांकि सैमसंग ने कीमत कम करने के बारे में कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया. गैलेक्सी S4 अप्रैल, 2013 में लॉन्च किया गया था. तब इसकी कीमत 41,500 रुपये रखी गई थी.
दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अब गैलेक्सी S5 की कीमत का ऐलान करने वाली है. ऐसी चर्चा है कि S5 की कीमत S4 से कम ही रखी गई है.
गैलेक्सी S5 की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है
गैलेक्सी S5 में क्या है खास...
जहां तक खूबियों की बात है, सैमसंग S5 का डिस्प्ले 5.10 इंच सुपर AMOLED (1080 X 1920p) रखा गया है. गैलेक्सी S4 की तुलना में यह थोड़ा ही बड़ा होगा. S5 में कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं, जिनमें हार्ट-रेट मॉनिटर सबसे अहम है. इसे इस तरह बनाया गया है, जिससे इस पर पानी और धूल आदि का कोइ असर न हो सके. इसे फिंगरप्रिंट स्कैनिंग सिस्टम से भी लैस किया गया है. जहां तक डिजाइन की बात है, यह करीब-करीब गैलेक्सी S4 जैसा ही है. एक खासियत यह है कि बेहतर ग्रिप के लिए इसे rear shell के साथ पेश किया गया है.