scorecardresearch
 

Pental ने 6,999 रुपये में लॉन्च किया Penta T-Pad Ultra 4G

स्वदेशी कंपनी पेन्टल टेक्नोलॉजी ने 3G टैब पेश करने के कुछ समय बाद अपना दूसरा 4G टैबलेट Penta T-Pad Ultra लॉन्च किया है. एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस टैबलेट की कीमत 6,999 रुपये है.

Advertisement
X
Penta T-Pad Ultra 4G
Penta T-Pad Ultra 4G

स्वदेशी कंपनी पेन्टल टेक्नोलॉजी ने 3G टैब पेश करने के कुछ समय बाद अपना दूसरा 4G टैबलेट Penta T-Pad Ultra लॉन्च किया है. एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस टैबलेट की कीमत 6,999 रुपये है.

इस IPS स्क्रीन और ड्यूल सिम टैबलेट में 1GB रैम के साथ 1GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर लगाया गया है.  इस टैब की खासियत इसका 4G LTE सपोर्ट है जो आम तौर पर इस कीमत की डिवाइस में नहीं मिलता. इस डिवाइस की इंटरनल मेमोरी 8GB की है और इसमें एसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Toshiba का सस्ता 2 In 1 लैपटॉप लॉन्च


Penta T-Pad Ultra में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे दिया गया है. साथ ही इसमें 3,000 mAh की बैट्री लगी है. फिलहाल यह तीन कलर ऑप्शन - ब्लू, रेड व ग्रे में उपलब्ध है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1GHz क्वाडकोर
  • रैम: 1GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 7 इंच मल्टी टच स्क्रीन
  • मेमोरी: 8GB
  • बैट्री: 3,000 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE, WiFi: 2.4 Ghz 802.11 B/G/N

Advertisement
Advertisement