scorecardresearch
 

18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo Power Bank 2 लॉन्च

Oppo Power Bank 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
Oppo Power Bank 2
Oppo Power Bank 2

Oppo Power Bank 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए पोर्टेबल डिवाइस में 10,000mAh की कैपेसिटी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस पावर बैंक में लो-करंट मोड भी मौजूद है, जिससे ईयरबड्स और स्मार्टवॉच जैसी डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकेगा.

Oppo Power Bank 2 की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. इस पावर बैंक को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वाइट में खरीद पाएंगे. फ्लिपकार्ट पर ग्राहक नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स समेत कुछ बैंक ऑफर्स का भी लाभ ले पाएंगे.

ये भी पढ़ें: IPL का नया स्पॉन्सर Dream 11: जानें इस कंपनी के बारे में, क्या है चीन कनेक्शन

Oppo Power Bank 2 के स्पेसिफिकेशन्स

इस रेक्टेंग्युलर शेप वाले पावर बैंक में 10,000mAh की कैपेसिटी और टू-वे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इससे 4200mAh की बैटरी किसी रेगुलर पावर बैंक के मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा तेजी से चार्ज हो जाएगी. इस पावर बैंक में लो करंट चार्जिंग मोड भी दिया गया है, जिससे TWS हेडफोन्स और स्मार्टवॉच जैसी डिवाइसेज को सुरक्षित तरीके से चार्ज किया जा सकेगा.

Advertisement

Oppo Power Bank 2 में कनेक्टिविटी के लिए दो USB Type-A पोर्ट्स और एक USB Type-C पोर्ट्स दिए गए हैं. इस डिवाइस के साथ टू-इन-वन चार्जिंग केबल भी मिलेगा. इस पावर बैंक में LED इंडिकेटर भी दिया गया है. ये डिवाइस PD और QC समेत दूसरे मेनस्ट्रीम चार्जिंग प्रोटोकॉल्स के साथ कॉम्पैटिबल है.

इस पावर बैंक में 12 लेयर की सेफ्टी भी दी गई है. जो इसे ओवरवोल्टेज, ओवरकरंट और शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं से बचाएगा.

Advertisement
Advertisement