scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Jio ने पेश किया नया डिजिटल पैक, रोज 2GB डेटा मिलेगा मुफ्त

रिलायंस जियो ने मॉनसून सीजन में कई ऑफर्स पेश किए हैं. हाल ही में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी जियो ने जियोफोन के लिए मॉनसून हंगामा ऑफर भी पेश किया है. अब कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी सरप्राइज लेकर आई है. जियो ने एक नया डिजिटल पैक लॉन्च किया है, जोकि एक नया प्रीपेड प्लान नहीं है बल्कि एक एड-ऑन पैक है जिसे जियो मुफ्त में दे रहा है.

सैमसंग का नया वायरलेस ईयरबड Gear IconX 2018 भारत में लॉन्च

Advertisement

Samsung ने नए Gear IconX 2018 को भारत में लॉन्च कर दिया है. Gear IconX एक वायरलेस ईयरबड है. इस डिवाइस में 4GB की इनबिल्ट स्टोरेज है. ये पुराने मॉडल की तुलना काफी हल्का है. कंपनी ने इसकी कीमत 13,990 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये डिवाइस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीद पाएंगे.  

WhatsApp पेमेंट फीचर के लिए सरकारी मंजूरी का इंतजार: जकरबर्ग

वॉट्सऐप पर गलत सूचनाएं और फर्जी खबरों को बढ़ावा देने को लेकर गहन जांच का सामना कर रही पैरेंट कंपनी फेसबुक ने कहा है कि वह अपने इंस्टैंट मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफार्म के 20 करोड़ यूजर्स के लिए पीयर-टू-पीयर पेमेंट फीचर को शुरू करने के लिए सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रही है.

2018 Honda Aviator भारत में लॉन्च, नए फीचर्स से लैस

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने स्टायलिश 110cc स्कू़टर Aviator का 2018 वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 55,157 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस अपडेटेड स्कूटर में न्यू LED हेडलैम्प और पोजिशन लैम्प, सीट ओपनर स्विच के साथ 4-इन-1 लॉक, मेटल मफलर प्रोटेक्टर और नया फ्रंट बैग-हुक दिया गया है.

Xiaomi के तीन पावर बैंक हुए सस्ते, जानें नई कीमत

Advertisement

Mi Power Bank 2i को पिछले साल नवंबर में 10000mAh और 20000mAh की क्षमता के साथ उतारा गया था. इन पावर बैंक्स की कीमतें इस साल अप्रैल में टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव की वजह से 100 रुपये तक बढ़ाई गई थी. अब GST रेट कट के बाद कंपनी ने इनकी कीमत में फिर बदलाव किया है. साथ ही दो साल पहले लॉन्च किए गए 10000mAh वाले Mi पावर बैंक प्रो की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई है.

Advertisement
Advertisement