scorecardresearch
 

मोजिला फायरफॉक्स के नए अपडेट में जुड़े कुछ बेहतरीन फीचर्स, अब विज्ञापनों से मिलेगा छुटकारा

वेब ब्राउजर मोजिला फायरफॉक्स के नए अपडेट (वर्जन 42) में खास वेबसाइट सिक्योरिटी कंट्रोल और प्राइवेट ब्राउजिंग फीचर्स जोड़े गए हैं. साथ ही इसमें Ad Block फीचर भी दिया गया. यह अपडेट उन इंटरनेट यूजर्स के लिए सुकून लेकर आएगा, जो ब्राउजिंग के दौरान विज्ञापनों से परेशान रहते हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

वेब ब्राउजर मोजिला फायरफॉक्स ने पिछले कुछ महीने से इसमें काफी बदलाव किए हैं. ब्राउजर के नए अपडेट (वर्जन 42) में खास वेबसाइट सिक्योरिटी कंट्रोल और प्राइवेट ब्राउजिंग फीचर्स जोड़े गए हैं. साथ ही इसमें Ad Block फीचर भी दिया गया. यह अपडेट उन इंटरनेट यूजर्स के लिए सुकून लेकर आएगा, जो ब्राउजिंग के दौरान विज्ञापनों से परेशान रहते हैं.

इसका नया ट्रैकिंग प्रोटेक्शन फीचर प्राइवेट ब्राउजिंग के लिए दिया गया है जो यूजर के बि‍हेवियर और हैबिट ट्रैक करने वाली वेबसाइट को रोकेगा. साथ ही ब्राउजर में स्पैम भी नहीं आने देगा. कंपनी ने ऐसा ब्राउजिंग को ज्यादा फास्ट बनाने के लिए किया है.

मोजिला के वाइस प्रेजिडेंट निक ने कंपनी के ब्लॉग में लिखा है कि हम फायरफॉक्स में ट्रैकिंग प्रोटेक्शन रिलीज के साथ यूजर्स को ऐसे कंट्रोल दे रहे हैं जिनसे वह थर्ड पार्टीज द्वारा चुराए जा रहे डेटा से बच सकते हैं.

इस नए अपडेट के साथ फायरफॉक्स सबसे ज्यादा सिक्योर डेस्कटॉप वेब ब्राउजर बन गया है. गौरतलब है कि गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट के नए ब्राउजर Edge और एप्पल के सफारी ब्राउजर में भी इस तरह के फीचर्स नहीं दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement