अब एप्पल की तरह गूगल भी अपने स्मार्टफोन के लिए मोबाइल प्रोसेसर बनाने की
तैयारी में है. कंपनी सिलिकॉन चिप बनाने की सोच रही है जो एंड्रॉयड
स्मार्टफोन में लगाया जा सके.
गूगल इसके जरिए परफॉर्मेंस के मामले में एप्पल के आईफोन को मात देना चाहती है जो दुनिया भर में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से जाना जाता है.
हाल ही में गूगल ने एलजी और हुवेई के साथ मिलकर नेक्सस 5X और 6P लॉन्च किया है. इन दोनों का रिव्यू काफी अच्छा रहा. हालांकि ये फोन परफॉर्मेंस में iPhone 6S और Galaxy S6 से मात खा गए.
नेक्सस 5X और 6P में लगे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 और 810 प्रोसेसर एप्पल के A9 प्रोसेसर के सामने बौने साबित होते हैं. यहां तक कि Galaxy S6 में लगे Exynos 720 भी स्नैपड्रैगन से फास्ट काम करते हैं.
गूगल के लिए स्नैपड्रैगन की एप्पल से स्लो परफॉर्मेंस परेशानी का सबब बनी हुई है जिसकी वजह से अभी तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन iPhone को टक्कर देने में कामयाब नहीं हो पाया है.
देखना दिलचस्प होगा कि गूगल अपने नए प्रोसेसर के साथ मोबाइल बाजार में धमाका करने में कामयाब हो पाएगा या नहीं.