scorecardresearch
 

तकनीक समझने वाला PM मिलना खुशनसीबी की बात: मुकेश अंबानी

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 में आज के मेहमान मुकेश अंबानी थे जानिए उन्होंने पीएम की तारीफ करने के अलावा और क्या बातें साझा कीं.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 का आज दूसरा दिन है. आज फिर विचारों के इस मंच पर देश और दुनिया से सियासत, सिनेमा और बाकी तमाम दिग्गज अपने विचार रख रहे हैं. इस बार कॉनक्लेव की थीम है-दि ग्रेट डिसरप्शन. इसी दौरान आज जियो के मालिक मुकेश अंबानी भी मौजूद थे और उन्होंने वहां तमाम बातें साझा की. कॉनक्लेव में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बोला कि 'तकनीक को समझने वाला नेता मिलना खुशनसीबी की बात है'.

अब Idea से एक ही कीमत में करें 2G, 3G या 4G डेटा रिचार्ज

अपने स्पीच के दौरान मुकेश अंबानी ने और भी बहुत सारी बातें की जिसमें उन्होनें बोला कि भारत जल्द ही दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा. दुनिया चौथी आर्थिक क्रांति की दहलीज पर है और तकनीक सबको बराबरी का मौका देता है, ऐसे में चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व भारत कर सकता है.

Advertisement

Jio पर बात करते हुए मुकेश अंबानी ने बोला कि Jio ने भारत को दुनिया का सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने वाला देश बनाया है. Jio की पहुंच 2019 तक पुरे देश में होगी. डिजिटल तकनीक से दूसरी हरित क्रांति मुमकिन है और पीएम मोदी डिजिटल इंडिया को ही बढ़ावा दे रहे हैं. डिजिटल तकनीक से कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र की तस्वीर बदल सकती है. उन्होनें ये भी बोला कि Jio के जरिये लाखों स्कूलों को इंटरनेट से जोड़ेंगे.

सेल्फी लवर्स के लिए बेस्ट स्मार्टफोन- Vivo V5 Plus

मुकेश अंबानी ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के दौरान अपने विचार रखते हुए बताया कि लोग भविष्य में मोबाइल पर मिनटों में लोन हासिल कर लेंगे. अंबानी ने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि अब आगे उन्हें पढ़ाने की इच्छा है. सियासत में उतरने के सवाल पर उन्होनें बोला कि अभी सियासत में उतरने का मन नहीं है.

Advertisement
Advertisement