scorecardresearch
 

विंडोज 10 में नहीं होगा कोई पासवर्ड, पहचानेगा आपका चेहरा

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज 10 से पासवर्ड ऑप्शन हटा दिया है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम इस साल रिलीज होगा. इस फीचर का नाम कंपनी ने विंडोज हलो रखा है. दिलचस्प बात यह है कि यह बायोमेट्रिक सिस्टम पर आधारित होगा.

Advertisement
X
microsoft Windows 10
microsoft Windows 10

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज 10 से पासवर्ड ऑप्शन हटा दिया है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम इस साल रिलीज होगा. इस फीचर का नाम कंपनी ने विंडोज हलो रखा है. दिलचस्प बात यह है कि यह बायोमेट्रिक सिस्टम पर आधारित होगा.

इससे यूजर अपने चेहरे, फिंगरप्रिंट वगैरह से अपनी आइडेंटिटी को वेरिफाई कर सकेगा और अपने लैपटॉप या पर्सल कंप्यूटर को एक्सेस कर सकेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने इस फीचर की घोषणा करते हुए बताया कि यूजर के बायोमेट्रिक डेटा को कंप्यूटर में ही स्टोर किया जाएगा और उसे हैकर्स से बचाने के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी.

इस फीचर के लिए इंटेल के चिप की व्यवस्था की गई है. इसे रियर सेंस एफ 200 सेंसर का नाम दिया गया है. यही विंडोज हलो को चलाएगी.

Advertisement
Advertisement