कार्बन मोबाइल्स ने क्रिसमस के अवसर पर अपना अनूठा टैबलेट ‘कार्बन स्मार्ट टैब-10’ पेश किया जिसकी कीमत 10,490 रुपये है.
कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 24.6 सेमी के कैपसिटिव टच स्क्रीन वाला यह टैबलेट, एंड्रायड 4.1 जेली बीन, 1.5 गीगाहट्र्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 1जीबी डीडीआर3 रैम और एचडी सपोर्ट जैसी खूबियों से युक्त है.
कंपनी ने कहा कि कार्बन स्मार्ट टैब-10 में ‘सावन’ म्यूजिक एप्लीकेशन के जरिए उपभोक्ता संगीत और मस्ती में सराबोर हो सकते हैं. इसमें मुफ्त में संगीत के अलावा विशेष संगीत जैसे ‘वीकली टॉप 15’ और ‘सरप्राइज मी’ की भी पेशकश की गई है.
इसके अलावा, इस टैबलेट में ‘गूगल करेंट’ जैसे एप्लीकेशंस है जो उपभोक्ता को दुनियाभर के अखबारों और पत्रिकाओं को पढ़ने की सहूलियत देते हैं, जबकि एंड्रायड गेम के जरिए लोग एंग्री बर्ड सीजन, टबरे फ्लाई 3डी का मजा ले सकते हैं.