scorecardresearch
 

यूट्यूब पर गाने सुनना होगा बेहद आसान

गूगल अपनी यूट्यूब सेवा को और भी असरदार बना रही है और इसके लिए वह म्यूजिक का सहारा ले रही है. उसने एक नया फॉर्मेट तैयार किया है जिसके तहत उन लाखों गानों को ढूंढ़ना आसान होगा जिनके लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं. लेकिन कंपनी ने इसके साथ ही एक नई सर्विस शुरू की है जिसके लिए शुल्क देना होगा. इसके तहत बिना विज्ञापनों के गाने सुनना आसान होगा.

Advertisement
X
यूट्यूब म्यूजिक की
यूट्यूब म्यूजिक की

गूगल अपनी यूट्यूब सेवा को और भी असरदार बना रही है और इसके लिए वह म्यूजिक का सहारा ले रही है. उसने एक नया फॉर्मेट तैयार किया है जिसके तहत उन लाखों गानों को ढूंढ़ना आसान होगा जिनके लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं. लेकिन कंपनी ने इसके साथ ही एक नई सर्विस शुरू की है जिसके लिए शुल्क देना होगा. इसके तहत बिना विज्ञापनों के गाने सुनना आसान होगा.

गूगल अब यूट्यूब से ज्यादा पैसे कमाना चाहती है. इसलिए वह पैसे देकर गाने सुनने की सेवा शुरू कर रही है. इस सेवा को म्यूजिक की कहते हैं. इसके लिए यूजर को 8 डॉलर प्रति माह देना होगा. यह रेट अन्य म्यूजिक सर्विस से कम है.

यूट्यूब इसके साथ ही एक नया टैब शुरू करने जा रहा है जो खास तौर पर म्यूजिक के लिए होगा. इस ऑप्शन से यूट्यूब के अरबों यूजर्स के लिए अपनी पसंद के गाने और एल्बम चुनना आसान होगा. इस सेवा का फायदा कोई भी उठा सकता है.

यूट्यूब का म्यूजिक की न केवल गाने सुनाएगा बल्कि कलाकार को परफॉर्म करते भी दिखाएगा. इससे श्रोता को कहीं ज्यादा आनंद आएगा.

म्यूजिक की सेवा पहले अमेरिका, इंग्लैंड, पुर्तगाल, इटली, आयरलैंड और फिनलैंड में शुरू होगी और बाद में अन्य देशों में होगी. लेकिन कंपनी इसे आमंत्रण से देगी यानी वह अपने यूजर खुद चुनेगी. यूजर को 8 डॉलर देना होगा. इसके लिए कंपनी शुरू में फ्री ट्रायल भी देगी.

Advertisement
Advertisement