scorecardresearch
 

आईपैड को टक्कर देने के लिए हुआवेई ने पेश किया क्वॉड कोर प्रोसेसर वाला X1 टैबलेट

चीन की कंपनी हुआवेई ने एक शानदार टैबलेट पेश किया है. यह क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है और 2 जीबी रैम से चलता है. यह एंड्रॉयड जेली बीन पर आधारित है और 4एलटीई को सपोर्ट भी करता है.

Advertisement
X
हुआवेई का X1 टैबलेट
हुआवेई का X1 टैबलेट

चीन की कंपनी हुआवेई ने एक शानदार टैबलेट पेश किया है. यह क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है और 2 जीबी रैम से चलता है. यह एंड्रॉयड जेली बीन पर आधारित है और 4एलटीई को सपोर्ट भी करता है.

यह टैबलेट है हुआवेई Honor X1 और कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 19,999 रुपये. कंपनी ने कम दाम में तमाम खूबियां भरकर एप्पल के आईपैड को टक्कर देने की कोशिश की है ताकि कम बजट के लोग इस ओर आकर्षित हो जाएं.

इसका वजन 230 ग्राम है और यह बेहद पतला (7.3 मिमी) है. इसका 7 इंच का स्क्रीन 1920x1200 पिक्सल का टचस्क्रीन है. इसमें 2जीबी रैम के अलावा 16 जीबी स्टोरेज और 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट है.

इसके अन्य फीचर हैं 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और बिल्ट इन जीपीएस. इसकी बैटरी 5000 एमएएच है जो जबर्दस्त काम करती है.

यह शानदार टैबलेट इस अगले हप्ते बिक्री के लिए जारी होगा लेकिन इसे 19,999 रुपए देकर बुक किया जा सकता है.

इसका रियर कैमरा 13एमपी का है और फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है. इसमें लाइट, ऐक्सलेरोमीटर, जाइरो, मैग्नेटिक और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं.

Advertisement
Advertisement