ताइवान की कंपनी एचटीसी ने मिड रेंज के तीन नए डुअल सिम एंड्रॉयड स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे हैं. ये हैं डिजायर 501, 601 और 700. इन तीनों फोन का ऐलान कंपनी ने पिछले महीने ही किया था. कंपनी ने संकेत दिए हैं कि 2014 में वह 4जी फोन भी पेश कर सकती है. आइए जानते हैं इनके फीचर्स:
एचटीसी डिजायर 601
कीमत: 24,190 रुपये
फीचर्स:
-क्वैड कोर प्रोसेसर
-एंड्रॉयड जेली बीन 4.2.2
-4.5 इंच qHD स्क्रीन
-5 MP कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा
-8 जीबी इंटरनल मेमरी, 64 जीबी तक एक्स्पेंडेबल
-1 जीबी रैम
-2100 mAh की बैटरी
एचटीसी डिजायर 501
कीमत: 16,890 रुपये

फीचर्स:
-1.15 GHz नोवाथॉर प्रोसेसर
-4.3 इंच WVGA डिस्प्ले, 480x800 पिक्सल का रेजॉल्यूशन
-एंड्रॉयड 4.1 जेली बीन
-8 MP कैमरा, LED फ्लैश के साथ, ऑटोफोकस
-1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमरी, 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल
-2,100mAH की बैटरी
एचटीसी डिजायर 700
कीमत: 33,050 रुपये

फीचर्स:
-5 इंच qHD स्क्रीन
-1.2 GHz क्वैड कोर प्रोसेसर
-1 जीबी रैम
-8 MP कैमरा, ऑटो फोकस, एलईडी फ्लैश, 2.1 MP फ्रंट कैमरा
-एचटीसी सेंस
-2100 mAH की बैटरी