scorecardresearch
 

अगले महीने से भारत में मिलेगा Asus Chromebit, कीमत 7,999 रुपये

जनवरी से भारत में गूगल के HDMI डोंगल Asus Chromebit की बिक्री शुरू होगी. इसकी इंटरनल स्टोरेज 16GB की है.

Advertisement
X
Asus Chromebit
Asus Chromebit

अगले महीने से भारत में आसुस क्रोमबिट की बिक्री 7,999 रुपये से शुरू होगी. इस एचडीएमआई डोंगल को किसी एक्सटर्नल डिस्प्ले में कनेक्ट कर क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड कंप्यूटर यूज किया जा सकता है.

इस डोंगल में 2GB रैम के साथ रॉकचिप 3288 एआरएम प्रोसेसर लगाया गया है. साथ ही इसकी इंटरनल स्टोरेज 16GB की है. ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट वाले इस डोंगल में कनेक्टिविटी के लिए WiFi 802.11ac और USB 2.0 पोर्ट दिया गया है.

इस डोंगल के भारत में बिक्री का ऐलान गूगल फॉर इंडिया प्रोग्राम में किया गया जिसके लिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारत आए हैं. यह डोंगल देखने में इंटेल कंप्यूटर स्टिक जैसा ही लगता है और इस वजह से ये बाजार में एक-दूसरे की टक्कर में रहेंगे. गौरतलब है कि गूगल अपने क्रोम ओएस को मेनस्ट्रीम ओएस बनाने के लिए इस तरह का प्रयोग कर रहा है.

Advertisement
Advertisement