scorecardresearch
 

एडवांस मैसेजिंग सर्विस पर काम कर रहे हैं गूगल-सैमसंग

सैमसंग ने गूगल के साथ साझेदारी की है और कंपनी मैसेजिंग सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है.

Advertisement
X
Galaxy S8
Galaxy S8

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि वह टेक दिग्गज गूगल इंक के साथ मैसेजिंग में सुधार पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को ग्रुप चैट्स और वीडियो कॉल के साथ ही बिना किसी अतिरिक्त ऐप के बड़ी फाइलों को ट्रांसफर करने का मौका मिलेगा.  

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साझेदारी से यह सुनिश्चित होगा कि एंड्रायड मैसेजेज और सैमसंग मैसेजेज स्मूथ तरीके से एक साथ काम करें और इससे रिच कम्यूनिकेशन सर्विस (RCS) की कवरेज को बूस्ट बढ़ावा मिलेगा, जो कि SMS मैसेजिंग सिस्टम का अपग्रेड है.  

दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी दिग्गज ने कहा कि वह अपने वर्तमान स्मार्टफोन्स में ये फीचर मुहैया कराएगा, जिसकी शुरुआत Galaxy S8 और S8 Plus से की जाएगी.

सैमसंग मोबाइल कम्युनिकेशन बिजनेस के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट प्रतीक चोमेट के हवाले से बताया गया, 'गूगल के साथ अपनी मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए हम अपने ग्राहकों को बेहतर मैसेजिंग अनुभव मुहैया कराएंगे, जो उन्हें अपने मित्रों, परिजनों से मैसेजिंग प्लेटफार्म पर स्मूद तरीके चैट करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा.'

Advertisement

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement