scorecardresearch
 

आ गया गूगल नेक्‍सस के लिए किट कैट का नया अपडेट

कुछ दिन पहले ही गूगल ने अपने 'नेक्‍सस 5' फोन के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 4.4 किट कैट का अपडेट एंड्रॉयड 4.4.1 उपलब्‍ध कराया था. यह नया अपडेट नेक्‍सस-5 के कैमरे की क्‍वालिटी बढ़ाने के लिए उतारा गया था. अब गूगल ने अपने नेक्‍सस सीरीज के गैजेट्स के लिए एंड्रॉयड 4.4.2 भी उपलब्‍ध करा दिया है.

Advertisement
X
गूगल का 'नेक्‍सस 5'
गूगल का 'नेक्‍सस 5'

कुछ दिन पहले ही गूगल ने अपने 'नेक्‍सस 5' फोन के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 4.4 किट कैट का अपडेट एंड्रॉयड 4.4.1 उपलब्‍ध कराया था. यह नया अपडेट नेक्‍सस-5 के कैमरे की क्‍वालिटी बढ़ाने के लिए उतारा गया था. अब गूगल ने अपने नेक्‍सस सीरीज के गैजेट्स के लिए एंड्रॉयड 4.4.2 भी उपलब्‍ध करा दिया है.

किट कैट का यह नया अपडेट गूगल के नेक्‍सस 5, नेक्‍सस 7, नेक्‍सस 4 और नेक्‍सस 10 के लिए उपलब्‍ध होगा. अगर कोई एंड्रायड का 4.4.1 अपडेट डाउनलोड नहीं कर पाया है, तो कोई बात नहीं, वह सीधे 4.4.2 डाउनलोड कर सकता है. एंड्रॉयड किटकैट के इस नए अपडेट से डिवाइस के परफॉर्मेंस में सुधार होगा और उसकी स्‍टेबलिटी बढ़ेगी तथा बग कंट्रोल में भी मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि नेक्‍सस-5 के लॉन्‍च होने के बाद उसमें sms से जुड़ी तथा कुछ अन्‍य समस्‍याएं भी देखी गई थीं. नेक्‍सस सीरीज के फोन और टैबलेट्स के लिए यह नया अपडेट अगले कुछ दिनों के अंदर ही उपलब्‍ध होगा.

एंड्रायड और नेक्‍सस सीरीज दोनों पर ही गूगल का स्‍वामित्‍व है, इसलिए नेक्‍सस सीरीज के उपकरणों के लिए ऑपरेटिंग सिस्‍टम के नए अपडेट अन्‍य कंपनियों की तुलना में पहले उपलब्‍ध होता है.

Advertisement

हाल ही में लॉन्‍च नेक्‍सस 5 फोन 2013 का सबसे बेहतरीन और चर्चित स्‍मार्टफोन में से एक है. अपनी कीमत और नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम की वजह से नेक्‍सस 5 सबसे ज्‍यादा चर्चित रहा. 28999 रुपये में इसे सबसे अच्‍छा स्‍मार्टफोन कहा गया. इसके साथ ही गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 4.4 किट कैट को इसी फोन में पहली बार लॉन्‍च किया.

Advertisement
Advertisement