यूथ के बीच ट्विटर से ज्यादा गूगल प्लस लोकप्रिय है. सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टीसीएस के एक सर्वे में यह बात सामने आई है. इसमें बताया गया है कि सबसे अधिक लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक है. इसके बाद गूगल प्लस और ट्विटर का नंबर आता है.
टीसीएस ने यह सर्वे 14 शहरों में 8वीं से 12वीं कक्षा के 12 हजार 365 छात्रों के बीच कराया है. इसमें 90 फीसदी छात्रों ने फेसबुक, 65 फीसदी ने गूगल प्लस और 44.1 फीसदी ने ट्विटर के इस्तेमाल की बात कही है.
सर्वे के मुताबिक, 45.5 फीसदी छात्रों ने कहा कि वे स्कूल का काम करने के लिए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं. 63.1 फीसदी छात्र स्टडी मैटेरियल के लिए विकीपीडिया का सहारा लेते हैं. 50.9 फीसदी छात्र पीडीएफ और 44 फीसदी ऑनलाइन वीडियो का सहारा लेते हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए 72 फीसदी लोग इलेक्टॉनिक गैजेट, 61.2 फीसदी किताब और 41.3 फीसदी टिकट खरीदते हैं. वहीं, व्हाट्सअप सबसे बड़े मैसेजिंग एप के रूप में उभरा है. इसे 72 फीसदी लोग ने पसंद किया, जिसमें 41.3 फीसदी लड़कियां थीं.