scorecardresearch
 

फेसबुक 1 जनवरी 2015 से बदल देगा अपनी पॉलिसी

फेसबुक 1 जनवरी 2015 से अपने नियम, शर्तें और पॉलिसी बदलने जा रहा है. फेसबुक का कहना है कि यूजर्स को फेसबुक का इस्‍तेमाल करने के लिए टिप्‍स दी जाएंगी और उन्‍हें गाइड किया जाएगा:

Advertisement
X

आज सुबह जब मेरी आंख खुली तो देश के बाकी लोगों की तरह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की ओर से मेरे फेसबुक अकाउंट में एक नोटिफिकेशन आया था. इसमें कहा गया है कि फेसबुक 1 जनवरी 2015 से अपने नियम, शर्तें और पॉलिसी बदलने जा रहा है . फेसबुक का कहना है कि यूजर्स को फेसबुक का इस्‍तेमाल करने के लिए टिप्‍स दी जाएंगी और उन्‍हें गाइड किया जाएगा:

प्राइवेसी बेसिक्‍स
इसके तहत यूजर्स को बताया जाएगा कि वे किस तरह फेसुबक पर अपनी इंफॉर्मेशन पर नियंत्रण रख सकते हैं. उदाहरण के लिए आप अनटैगिंग, अनफ्रेंडिंग और ब्‍लॉकिंग के बारे में जानेंगे. यही नहीं आप अपनी हर एक पोस्‍ट के लिए ऑडियंस तय करना सीख पाएंगे. यह जानकारी 36 भाषाओं में होगी.

आपके आसपास क्‍या हो रहा है?
फेसबुक आपको ऐसी जानकारी मुहैया कराएगा जो आपके लिए जरूरी होगी. यह जानकारी आपकी लोकेशन के आधार पर होगी. उदाहरण के लिए अगर आप फेसबुक पर अपनी लोकेशन शेयर करते हैं तो आपको अपने फेसबुक अकाउंट में उस जगह के रेस्‍टोरेंट के मेन्‍यू, सिनेमा हॉल, लाइब्रेरी वगैरह की जानकारी दी जाएगी.

खरीददारी करना होगा आसान
फेसबुक BUY बटन की टेस्टिंग कर रहा है, जिसकी मदद से लोग फेसबुक लॉगआउट किए बिना ही खरीददारी कर सकेंगे. इसके साथ ही फेसबुक मनी ट्रांजेक्‍शन को ज्‍यादा आसान बनाने पर भी काम कर रहा है.

Advertisement

तेजी से मिलेगी प्राइवेसी की जानकारी
फेसुबक प्राइवेसी को और ज्‍यादा एक्‍ससेबल बनाएगा.

फेसबुक के परिवार के बारे में जानें
पिछले कई सालों में फेसबुक का विस्‍तार तेजी से हुआ है. फेसबुक अपने यूजर्स को अपनी कंपनियों, एप्‍स और सर्विसेज के बारे में जानकारी देना चाहता है . उदाहरण के लिए अगर आप अपने इंस्‍टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप अपने फेसबुक अकाउंट की इंफॉर्मेशन की मदद से पासवर्ड रिकवर कर पाएंगे.

आप और विज्ञापन
अकसर लोग ये जानना चाहते हैं कि विज्ञापनदाताओं के साथ उनके बारे में जानकारी किस तरह साझा की जाती है. फेसबुक बिना ये बताए कि आप कौन हैं विज्ञापनदाताओं को आप तक पहुंचने में मदद करता है. फेसबुक विज्ञापन और उन्‍हें कंट्रोल करने के बारे में जानने के लिए लॉगइन करें: www.facebook.com/about/ads

Advertisement
Advertisement