scorecardresearch
 

फेसबुक ने भारत में शुरू की एक्सप्रेस वाईफाई की टेस्टिंग, क्या फिर से आ रहा है Internet.org?

फेसबुक के फ्री बेसिक यानी इंटरनेट डॉट ओआरजी को लेकर देश में एक समय खूब हंगामा हुआ और कई देशों में इसे बंद कर दिया गया है. लेकिन अब भारत में फेसबुक एक्सप्रेस वाईफाई के जरिए क्या फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है?

Advertisement
X
इंटरनेट डॉट ओआरजी
इंटरनेट डॉट ओआरजी

इंटरनेट डॉट ओआरजी के भारत में फेल होने के बाद फेसबुक ने फिर से देश में एक्सप्रेस वाईफाई की कवायद शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के रूरल इलाकों में बीएसएनएल के साथ मिलकर इसकी टेस्टिंग की जा रही है.

गौरतलब है कि फेसबुक अपनी इस सर्विस के तहत उन लोगों को इंटरनेट मुहैय्या कराया जाएगा जिनके पास कनेक्टिविटी नहीं है. इसकी शुरुआत पिछले साल ही हुई थी. अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो बता दें कि यह फ्री वाईफाई नहीं होगा. इसके तहत फेसबुक लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर गावों में इंटरनेट पहुंचाएगा.

इसे पहले देश भर के 100 गांवों के लिए शुरू किया जा रहा है जहां कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम है. फेसबुक ने इसके लिए खास सॉफ्टवेयर बनाया है जिसे वो लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को देगी.

Advertisement

इंटरनेट के लिए पैसे तो देने होंगे, लेकिन वो स्टैंडर्ड टैरिफ से सस्ते होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेट प्लान की शुरुआती कीमत 10 रुपये से होगी. खास बात यह है कि इसके तहत कोई भी वेबसाइट खोली जा सकेगी, क्योंकि पहले इंटरनेट डॉट ओएरजी स्कीम के साथ ऐसा नहीं था.

फेसबुक को क्या होगा फायदा
नेट न्यूट्रैलिटी का मामला सामने आने के बाद दुनिया भर में फेसबुक विवादों में रही है. लेकिन अब एक बार फिर से फेसबुक दूसरे दरवाजा से एंट्री करने के लिए तैयार है. इससे फायदा फेसबुक और बिजनेसमैन दोनों को ही होगा. बिजनेसमैन सीधे तौर पर पैसे कमाएंगे, जबकि फेसबुक इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स बटोरेगा. ज्यादा कस्टमर यानी ज्यादा डेटा और ज्यादा कस्टमर्स के डेटा और इनफॉर्मेशन का मतलब कमाई में बढ़ोतरी.

खास बात यह है कि फेसबुक ने Internet.org को बंद नहीं किया है बल्कि एक्सप्रेस वाईफाई का लिंक भी इंटरनेट डॉट ओआरजी पर ही ले जाता है.

Advertisement
Advertisement