scorecardresearch
 

2015 में 30 करोड़ बढ़ी इंटरनेट यूजर्स की संख्या: Facebook

सोशल मीडिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक ने बताया कि दुनिया भर में इंटरनेट यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. 2015 में नेट यूजर्स 30 करोड़ बढ़े और इस तरह यह संख्या 3.2 अरब तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
इंटरनेट यूजर्स की संख्या 30 करोड़ बढ़कर 3.2 अरब हुई
इंटरनेट यूजर्स की संख्या 30 करोड़ बढ़कर 3.2 अरब हुई

2015 में वैश्विक स्तर पर इंटरनेट यूजर्स की संख्या 30 करोड़ बढ़ी और इस तरह दुनिया भर में करीब 3.2 अरब लोग अब इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी वजह सस्ती दर पर इंटरनेट की उपलब्धता के साथ वैश्विक आय में बढ़ोतरी भी बताई जा रही है..

इन आंकड़ों को सोशल मीडिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक ने जारी किया है. इंटरनेट विस्तार 2015 की रिपोर्ट में बताया गया कि 2014 के अंत तक वैश्विक स्तर पर इंटरनेट यूजर्स 2.9 अरब थे.

कुल आबादी का 43 प्रतिशत यूज करता है नेट
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2015 के अंत तक नेट यूजर्स के आंकड़े का 3.2 अरब पर पहुंच जाने का अनुमान पहले ही लगाया गया था अौर ऐसा हुआ भी. फिलहाल विश्व की कुल आबादी के 43 प्रतिशत लोग इंटरनेट यूज करते हैं. 2014 के दौरान इंटरनेट की दरें सस्ती होने और वैश्विक आय में बढ़ोतरी से लोग इंटरनेट यूज करने की ओर मुड़े. इन वजहों से 50 करोड़ लोगों के लिए 500 एमबी डाटा सस्ता हो गया.

Advertisement

1.6 अरब लोग मोबाइल ब्रॉडबैंड के दायरे से बाहर
रिपोर्ट में कहा गया कि अभी 1.6 अरब लोग मोबाइल ब्रॉडबैंड के दायरे से बाहर हैं. वहीं 2014 में दो अरब लोग इस दायरे से बाहर थे. रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर लोग मोबाइल डिवाइस के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं जो विश्व के कुछ इलाकों में इंटरनेट से जुड़ने का एकमात्र तरीका है.

अरबों लोगों के पास मोबाइल कनेक्शन नहीं
2015 में करीब 2.7 अरब लोगों के पास मोबाइल फोन कनेक्शन नहीं था. विकास के बावजूद जहां तक इंटरनेट कनेक्शन का सवाल है, उसमें विकासशील देश काफी पीछे हैं. कंपनी ने बताया कि कई देशों में महिलाएं अभी भी पुरुषों के मुकाबले इंटरनेट का इस्तेमाल काफी कम करती हैं.

Advertisement
Advertisement