scorecardresearch
 

आपदा में फंसे लोगों को ढूंढने में मदद करेगा फेसबुक का 'सेफ्टी चेक'

आपदा में फंसे लोगों के लिए फेसबुक ने एक बेहतरीन सर्विस शुरू की है. फेसबुक ने 'सेफ्टी चेक' नाम का एक टूल बनाया है जो आपदा में फंसे लोगों का पता लगाने में मददगार साबित होगा. इस टूल का इस्तेमाल आपदा के इलाकों में फंसे लोगों से संपर्क करने के लिए किया जा सकता है.

Advertisement
X
फेसबुक का नया फीचर
फेसबुक का नया फीचर

आपदा में फंसे लोगों के लिए फेसबुक ने एक बेहतरीन सर्विस शुरू की है. फेसबुक ने 'सेफ्टी चेक' नाम का एक टूल बनाया है जो आपदा में फंसे लोगों का पता लगाने में मददगार साबित होगा. इस टूल का इस्तेमाल आपदा के इलाकों में फंसे लोगों से संपर्क करने के लिए किया जा सकता है.

दरअसल, अक्सर आपदा के वक्त ये देखा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में कम्यूनिकेशन सिस्टम खराब हो जाता है जिसकी वजह से उस इलाके में फंसे लोगों के दोस्त और प्रियजन उनसे संपर्क नहीं कर पाते हैं, और ऐसे में अपनों की कुशलता के बारे में जानने के लिए बेचैन हो उठते हैं. फेसबुक ने ऐसी ही परिस्थिति से निपटने के लिए 'सेफ्टी चेक' टूल को डेवलप किया है.

कैसे काम करेगा 'सेफ्टी टूल'
इस टूल को किसी भी स्मार्टफोन और डेस्कटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता है. फेसबुक सबसे पहले आपकी प्रोफाइल से आपके रिसेन्ट लोकेशन का पता लगाएगा और अगर आपकी लोकेशन आपदा से प्रभावित है तो तुंरत आपकी प्रोफाइल पर एक नोटिफिकेशन आएगा. उस नोटिफिकेशन में जिसमें 'Are you Safe?' लिखा होगा. अगर आप सेफ हैं तो तुरंत उस नोटिफिकेशन में लिखे 'I am safe' पर क्लिक कर दें. इसके बाद फेसबुक आपकी फ्रेंडलिस्ट से जुड़े सारे लोगों तक आपके सुरक्षित होने की खबर पहुंचा देगा. इस टूल की मदद से आप अपने दोस्तों के सेफ होने की जानकारी भी ले सकेंगे.

Advertisement

इस टूल को फेसबुक के जापानी इंजिनीयर्स ने तैयार किया है. दरअसल, जापान में आई सुनामी के समय वहां फंसे लोगों ने फेसबुक और दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट की मदद से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने सुरक्षित होने की जानकारी पहुंचाई थी. जिसके बाद से ही फेसबुक ने ऐसे टूल पर काम करना शुरू कर दिया था जिसकी मदद से आपदा के वक्त लोगों का पता लगाया जा सके.

वीडियो की मदद से जानिए कैसे काम करेगा 'सेफ्टी चेक'

Advertisement
Advertisement