scorecardresearch
 

ये बेडशीट ON करते ही मिनटों में बेड को कर देती है हीटर जितना गर्म, कीमत भी काफी कम

इस ठंड के मौसम में आप अपने लिए Electric Bed Warmer ट्राई कर सकते हैं. ये बेडशीट हीटर के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि मिनटों में ये आपके बेड को हीटर जितनी गर्म कर देती है. इसकी कीमत भी कम रखी गई है. आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
सस्ते में मिल रही है हीटर वाली बेडशीट (Photo: Amazon)
सस्ते में मिल रही है हीटर वाली बेडशीट (Photo: Amazon)

देश में देर से ही सही लेकिन ठंड ने दस्तक दे दी है. इसमें बच्चों और बड़ों को खास ख्याल रखना होगा वर्ना वो ठंड की चपेट में आ सकते हैं. आप कमरे को गर्म रखने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, इसका असर बिजली बिल पर भी देखने को मिलेगा. हालांकि, अब कई तरह के हीटर मार्केट में मिलते हैं. 

आप बेडशीट के साथ आने वाले हीटर को भी खरीद सकते हैं. यानी आप हीटर वाली बेडशीट का इस्तेमाल कर अपने बेड को गर्म रख सकते हैं. ये दिखने में आम बेडशीट जैसे होते हैं लेकिन बहुत जल्द बेड को गर्म कर देते हैं. 

हीटर वाली बेडशीट की खास बात होती है कि ये पूरे बेड को कुछ मिनटों में ही गर्म कर देती है. इससे इस पर सोने या बैठने वाले को ठंड का एहसास नहीं होता है. आपको केवल बेडशीट बिछानी है और ये अपना काम शुरू कर देती है. 

हीटर के साथ आने वाली बेडशीट्स को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं. आपको कई ऑप्शन्स में ये बेडशीट्स मिल जाएंगी. हमनें इसको ऑनलाइन मार्केट में सर्च किया तो कई ऑप्शन्स मिल गए. आप ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से भी हीटर वाली बेडशीट खरीद सकते हैं. आपको ऐमेजॉन पर कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. 

Advertisement

कीमत

हीटर वाली बेडशीट को इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर के नाम से भी जाना जाता है. आप जरूरत के हिसाब से सिंगल या डबल बेड बेडशीट हीटर ऑर्डर कर सकते हैं. इन बेडशीट्स की कीमत ऐमेजॉन पर 2,000 रुपये से कम रखी गई है. इसे अलावा कंपनी बैंक और दूसरे डिस्काउंट भी दे रही है. ये बेडशीट्स कई कलर ऑप्शन में आते हैं. 

फीचर्स

ऐमेजॉन पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये बेडशीट 3 हीटिंग लेवल्स और 12 घंटे के ऑटो ऑफ के साथ आती है. इसमें एक कंट्रोलर भी दिया गया है जिससे आप टेम्परेचर और ऑटो ऑफ को कंट्रोल कर सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि इसे कंबल के ऊपर नहीं बिछाना चाहिए.

इसे बेड के ऊपर ही इस्तेमाल करें. इसे टांगना नहीं है और बच्चों या बुजुर्गों को इस पर अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. कंपनी का दावा है ओवर हीटिंग होने से रोकने के लिए इसमें ऑटो कट का ऑप्शन दिया गया है. ऐसे में आप इस सर्दी हीटर वाले बेडशीट को ट्राई कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement