अगर आप भी माइक्रोमैक्स के कैनवस सीरीज के फोन के दीवाने हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि कंपनी ने इस सीरीज के चौथे फोन कैनवस-4 के लिए ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं. कैनवस के बाद कैनवस-2 की रिकॉर्डतोड़ बिक्री और फिर कैनवस-एचडी की शानदार सफलता के बाद कंपनी कैनवस-4 लेकर आ रही है, जिसके बारे में 8 जुलाई को पूरी जानकारी दी जाएगी.
इस भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी ने कैनवस-4 के लिए प्रीबुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि फोन के फीचर्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जिस तरह से कैनवस के दीवाने लगातार बढ़ रहे हैं उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि माइक्रोमैक्स ने प्रीबुकिंग का फैसला क्यों लिया है.
माइक्रोमैक्स ने पहले ही घोषणा की थी कि वह 8 जुलाई को कैनवस-4 को लॉन्च करेगी और इसी दिन फोन के फीचर्स व कीमत के बारे में भी बताया जाएगा. लेकिन कैनवस सीरीज के फोन की दीवानगी इस कदर है कि कंपनी ने इस दीवानगी को भुनाने का मन बना लिया है. कंपनी 5 हजार रुपये में इस सीरीज के चौथे फोन को प्रीबुक कर रही है.
जिस भी दिन फोन की आधिकारिक कीमत सामने आएगी उसके अगले सात दिन के अंदर उपभोक्ताओं को फोन की बाकी कीमत चुकानी होगी अन्यथा प्रीबुकिंग को रद्द करना होगा. अगर किसी ने फोन की प्रीबुकिंग की है और उसे फोन की कीमत ज्यादा लगती है या उसके फीचर्स से उपभोक्ता संतुष्ट नहीं है, तो कंपनी के अनुसार प्रीबुकिंग रद्द कराने पर अगले 7 से 10 दिनों के भीतर कंपनी रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर देगी. अगर आप प्रीबुक करते हैं तो कंपनी के अनुसार वह 10 जुलाई से ऑर्डर भेजना शुरू कर देगी और अगले 7 कार्यदिवसों में फोन आप तक पहुंच जाएगा. प्रीबुकिंग से जुड़े अन्य नियम व शर्तों को जानने के लिए आप माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
अभी तक जो बात सामने आयी है उसके अनुसार सिर्फ इतना ही पता चला है कि कैनवस-4 में 13 मेगापिक्सल्स का कैमरा होगा. जिस तरह से फोन के बारे में बात हो रही है उसके अनुसार तो यही लगता है कि फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी बड़ी बैटरी भी होगी. इसके लिए बड़ी बैटरी की जरूरत भी होगी क्योंकि कहा जा रहा है कि यह फोन भी फुल एचडी सपोर्ट करेगा.
उम्मीद की जा रही है कि दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह फोन 20 हजार से कम कीमत में ग्राहकों के हाथों तक पहुंच पाएगा. स्मार्टफोन बाजार में अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरे नंबर पर आ गया है. हाल ही में जापान को पीछे छोड़कर भारत तीसरे नंबर पर आ गया है. इसका काफी हद तक श्रेय माइक्रोमैक्स को भी जाता है.