ऑडियो और अफोर्डेबल स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Boult ने नई स्मार्टवॉच को देश में पेश किया है. इसका नाम कंपनी ने Boult Rover रखा है. कंपनी इसमें प्रीमियम फीचर्स देने का दावा करती है. इसमें Bluetooth calling फीचर भी दिया गया है. इसमें 1.3-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है.
Boult Rover के क्लासिक वर्जन में लेदर ब्राउन स्ट्रैप दिया गया है. जबकि साथ में ऑरेंज स्ट्रैप बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के दिया जा रहा है. कंपनी ने बताया है कि कस्टमर्स को इसके साथ भी बेहतर क्वालिटी की गांरटी मिलेगी. इसके अलावा इसमें कई फंक्शनलिटी भी दी गई है.
Boult Rover स्मार्टवॉच की कीमत और उपलब्धता
Boult Rover स्मार्टवॉच को भारत में 2,999 रुपये में पेश किया गया है. इसको दो बंडल्स में उपलब्ध करवाया गया है. इसके क्लासिक स्विच वर्जन में लेदर ब्राउन का ऑप्शन प्राइमरी स्ट्रैप के साथ दिया गया है. जबकि ऑरेंज स्ट्रैप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के दिया जा रहा है.
दूसरे वैरिएंट को कंपनी ने फ्लिप नाम दिया है. इसमें ब्लैक को प्राइमरी स्ट्रैप कलर के तौर पर रखा गया है जबकि ग्रीन औप ब्लू स्ट्रैप्स बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के दिए जा रहे हैं.
Boult Rover स्मार्टवॉच के फीचर्स
Boult Rover स्मार्टवॉच में 1.3-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसमें 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी ऑप्शन दिया गया है. इस वॉच में 150 क्लाउड वॉच फेस दिए गए हैं. इससे यूजर्स के पास वाइड रेंज होता है.
फिटनेस और एक्टिविटी की बात करें तो इस वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 10 दिन तक साथ निभाती है. कंपनी ने आगे बताया कि वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है.