गुरुवार को ब्लैकबेरी ने अपना नया स्मार्टफोन Z30 इंडिया में लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 39990 रुपये रखी गई है. यह अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा.यह फोन ब्लैक बेरी के बीबी 10.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.विदेश में यह फोन सितंबर में ही रिलीज कर दिया गया था. आइए जानें क्या हैं इसकी खासियत
- 5 इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले (ब्लैकबेरी में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन)
- 8 मेगापिक्सल का कैमरा. फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल
- 880 एएएच की बैटरी, कंपनी का दावा 25 घंटे तक चलेगी क्योंकि इसमें है नई एंटीना टेक्नॉलजी
- 1.7 गीगाहर्ट्स का क्वैडकोर स्नैपड्रैगन एस4 प्रो प्रोसेसर
- 2 जीबी रैम, 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, इसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
- नए एप्स के लिए ब्लैकबेरी प्रायॉरिटी हब का फीचर, थर्ड पार्टी एप्स के भी मिलेंगे बीबीएम पर नोटिफिकेशन
- चार स्टीरियो स्पीकर, बीबी की नेचरल साउंड क्वालिटी के साथ
जेड 10 के सॉफ्टवेयर अपडेट भी जल्द
नए ओएस10.2 को ब्लैकबेरी के पुराने स्मार्ट फोन जेड10 के लिए भी इसी हफ्ते से उपलब्ध करवाया जाएगा.बीबी के क्यू 10 और दूसरे मॉडल्स के लिए भी यह अपडेट जल्द होगा.इसके अलावा कंपनी ने बताया कि उसकी ब्लैकबेरी मैसेंजर सर्विस बीबीएम को पहले दिन ही 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने एंड्रायड और एप्पल फोन के लिए डाउनलोड किया.