scorecardresearch
 

फेसबुक ने भारत में लॉन्च किया Messenger Lite, जानिए इसमें क्या है खास

फेसबुक ने अपनी सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 में कहा था कि मैसेंजर नए यूजर्स को ढूंढने के लिए टेलीफोन डायरेक्ट्री की तरफ भी यूज किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसे नए बिजनेस और सर्विस के लिए यलो पेज बुक भी बताया गया.

Advertisement
X
Facebook Messenger Lite
Facebook Messenger Lite

 फेसबुक ने स्लो इंटरनेट स्पीड के लिए मैसेंजर का लाइट वर्जन भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पिछले साल ही यह दूसरे देशों में लॉन्च किया था. 

यह ऐप वैसा ही जैसे फेसबुक लाइट. यानी कम बैंडविथ में इसे इस्तेमाल करना आसान है. दरअसल फेसबुक अपने इस लाइट ऐप से उन यूजर्स को टार्गेट कर रहा है जिनके पास सस्ते स्मार्टफोन है और उनके पास स्लो इंटरनेट कनेक्शन है.

मैसेंजर लाइट सिर्फ 10MB का है, जबकि इसका असली ऐप 151MB का है . हालांकि Messenger Lite आईफोन यूजर्स के लिए नहीं लॉन्च किया गया है इसे सिर्फ एंड्रॉयड में ही डाउनलोड किया जा सकता है.

फेसबुक ने अपनी सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 में कहा था कि मैसेंजर नए यूजर्स को ढूंढने के लिए टेलीफोन डायरेक्ट्री की तरफ भी यूज किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसे नए बिजनेस और सर्विस के लिए यलो पेज बुक भी बताया गया.

Advertisement

मैसेंजर लाइट ऐप में वॉयस कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसके अलावा ऐक्टिव नाउ इंडिकेटर सहित ग्रुप में लोगों को ऐड और रिमूव

फेसबुक लाइट की तरह ही कंपनी ने इसे उन देशों में लॉन्च किया है जहां मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स का तादाद तेजी से बढ़ रही है. यह ऐप ज्यादा से ज्यादा मोबाइल के लिए उपलब्ध होगा और डेटा की खपत को भी कम करेगा.

फेसबुक के मुताबिक यह डिवाइस में जल्दी इंस्टॉल हो जाएगी और क्विक स्टार्ट भी होगा. इसमें मैसेंजिंग के मुख्य फीचर होंगे जिनमें मैसेज और फोटो भेजने से लेकर फोटो और लिंक रीसिव करने की सुविधा होगी. यह भी मैसेंजर के लोगो से लैस है लेकिन इसके लोगो का बैकग्राउंड व्हाइट होगा जैसे फेसबुक लाइट के साथ है.

 

Advertisement
Advertisement