scorecardresearch
 

विंडोज 8 पर चलने वाली नोकिया की फैबलेट लूमिया 1320 भारत में हुई लॉन्च

आखिर तीन महीने के इंतजार के बाद नोकिया की लूमिया सीरीज की फैबलेट लूमिया 1320 भारत में भी लॉन्च हो रही है. विंडोज पर चलने वाली 6 इंच डिस्प्ले स्क्रीन की इस फैबलेट की कीमत है 23, 999 रुपये और यह भारत में 13 जनवरी से नोकिया स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

Advertisement
X
नोकिया लूमिया सीरीज की विंडोज पर चलने वाली नई फैबलेट लूमिया 1320
नोकिया लूमिया सीरीज की विंडोज पर चलने वाली नई फैबलेट लूमिया 1320

आखिर तीन महीने के इंतजार के बाद नोकिया की लूमिया सीरीज की फैबलेट लूमिया 1320 भारत में भी लॉन्च हो रही है. विंडोज पर चलने वाली 6 इंच डिस्प्ले स्क्रीन की इस फैबलेट की कीमत है 23, 999 रुपये और यह भारत में 13 जनवरी से नोकिया स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

क्या हैं खूबियां फैबलेट लूमिया 1320 की
- 1.7 गीगा हर्ट्ज का डुअल कोर क्वैलकॉम स्नैप ड्रैगन 400 प्रोसेसर
- ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज फोन 8
- 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
- 0.3 मेगापिक्सल (वीजीए) का फ्रंट कैमरा
- कैमरे में नोकिया के प्रो कैम और स्मार्ट कैम मोड भी
- एडिटिंग और शेयरिंग के बेहतरीन ऑप्शन
- 1 जीबी RAM और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज कैपिसिटी
- माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है
- 7 जीबी तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री
- 3400mAH की बैटरी, कंपनी का दावा है 2जी नेटवर्क पर 25 घंटे चलती है यह,जबकि 3जी पर 21 घंटे

Advertisement
Advertisement