scorecardresearch
 

इंटेक्स का स्मार्टफोन एक्वा आई-4 प्लस लॉन्‍च

सूचना प्रौद्योगिकी उत्पाद बनाने वाली इंटेक्स टेक्नोलाजीज ने स्मार्टफोन श्रृंखला में ‘एक्वा आई-4 प्लस’ पेश किया. इसकी कीमत 7,600 रुपये है.

Advertisement
X

सूचना प्रौद्योगिकी उत्पाद बनाने वाली इंटेक्स टेक्नोलाजीज ने स्मार्टफोन श्रृंखला में ‘एक्वा आई-4 प्लस’ पेश किया. इसकी कीमत 7,600 रुपये है.

कंपनी ने कहा कि 3जी युक्त हैंडसेट में पांच ईंच का डिस्प्ले है तथा इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा है. दो सिम वाले इस हैंडसेट में 512 एमबी रैम, 4जीबी का आंतरिक मेमोरी तथा 2,000 एमएएच बैटरी है. एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन फोन में 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा तथा 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

फोन ने पहले से ही वी चैट और ओएलएक्‍स जैसे ऐप्‍पस प्री इंस्‍टॉल्‍ड हैं. इसके साथ इंटेक्‍स क्‍लाउड ऐप के जरिए 5 जीबी का क्‍लाउड स्‍टोरेज भी मुफ्त दिया जा रहा है. यह फोन दो रंगों पर्ल ब्‍लू और पर्ल व्हाइट में उपलब्‍ध होगा तथा देशभर के 40 हजार से ज्‍यादा स्‍टोर्स पर मिलेगा.

इंटेक्‍स टेक्‍नोलॉजी के मोबाइल बिजनेस हेड संजय कुमार कलिरोना ने बताया कि इंटेक्‍स एक्‍वा आई-4 प्‍लस आज के उपभोक्‍ताओं की हर जरूरत को पूरा करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है.

Advertisement
Advertisement