scorecardresearch
 

एप्पल ने चुपचाप शुरू की iPad मिनी की बिक्री

एप्पल ने अपने मिनी आई पैड की बिक्री शुरू कर दी है. इसमें खास बात यह है कि एप्‍पल ने यह बिक्री चुपचाप शुरू की है.

Advertisement
X
एप्पल का मिनी आई पैड
एप्पल का मिनी आई पैड

एप्पल ने अपने मिनी आई पैड की बिक्री शुरू कर दी है. इसमें खास बात यह है कि एप्‍पल ने यह बिक्री चुपचाप शुरू की है.

ऐसा पहली बार हुआ है जब एप्‍पल ने अपने किसी उत्‍पाद की बिक्री चुपचाप शुरू की है. आमतौर पर अपने उत्‍पादों के बिक्री शुरू करने से पहले एप्‍पल विधि‍वत तरीके से इसकी लांचिंग करता है, इस बार एप्‍पल ने सिर्फ एक प्रेस रिलीज जारी करके अपने उत्‍पादों की बिक्री शुरू कर दी है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार एप्‍पल के पास अभी पर्याप्‍ता संख्‍या में आई पैड मिनी उपलब्‍ध नहीं है, इसी वजह से कंपनी ने इसकी विधिवत लॉन्चिंग के बजाए सिर्फ प्रेस रिलीज जारी करके इसकी बिक्री शुरू कर दी है.

इस आईपैड मिनी की सबसे बड़ी खासियत है इसका डिस्पले रिजॉल्यूशन, जो कि बेहद ही हाई है. कंपनी ने इसे रेटिना डिस्पले का नाम दिया है. इसमें वायरलेस और एलटीई सेलुलर कनेक्टिविटी भी मौजूद है, साथ ही इसमें एक पॉवर एफिशिएंट चिप ए-7 लगा हुआ है.

Advertisement

यह सिल्वर और ग्रे रंगों में उपलब्ध है. 16 जीबी के आईपैड की कीमत 399 डॉलर यानी तकरीबन 25 हजार रुपये रखी गई है, वहीं सेलुलर कैपेबल मॉडल की कीमत 529 डॉलर यानी तकरीबन 52 हजार रुपये से शुरू हो रही है.

यह दुनिया के तकरीबन सभी प्रमुख बाजारों में उपलब्ध हो गई है.

फीचर्स
स्‍क्रीन- 7.9 इंच

रिजॉल्‍यूशन- 2048 x 1536 पिक्‍सल्‍स

प्रति इंच पिक्‍सल- 326

कैमरा- 5एमपी रियर फेसिंग

बेसिक स्‍टोरेज- 16जीबी

कीमत- 319 पौंड

Advertisement
Advertisement