OnePlus Buds Pro 3 कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप Earbuds हैं. हमने इसे कुछ महीने यूज किया और इसके बाद आपको इसके परफॉर्में के बारे में बताते हैं. इस बार कंपनी ने डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है. ऑडियो क्वॉलिटी के साथ साथ डिजाइन और यूजर इंटरफेस पर भी काम किया गया है. कंपनी ने बेहतर ऑडियो के लिए DYNAUDIO के साथ पार्टनर्शिप भी की गई है. हालांकि iPhone से बेटर इसकी क्वॉलिटी OnePlus के फोन और दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मिलती है. आइए जानते हैं क्या है इसमें खास और कैसी है इसकी परफॉर्मेंस.