scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A54 5G Review: फ्लैगशिप डिजाइन और परफॉर्मेंस, लेकिन खरीदने लायक है?

Samsung Galaxy A54 5G Review: सैमसंग के इस हैंडसेट में Exynos 1380 चिपसेट है, जिसके चलते यह मोबाइल हैवी टास्क भी आराम से कर लेता है. इसमें हैवी ग्राफिक्स वाले गेम्स को चलाया जा सकता है. इसमें Call Of Duty Mobile जैसे गेम्स को भी आसानी से खेले जा सकते हैं. आइए इस मोबाइल के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A54 5G की कैसी है परफोर्मेंस.
Samsung Galaxy A54 5G की कैसी है परफोर्मेंस.

Samsung Galaxy A54 5G Review: सैमसंग ने हाल ही में अपनी Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन से पर्दा उठाया. इसका नाम Samsung Galaxy A54 है. इस हैंडसेट को 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 40,999 रुपये एमेजॉन पर लिस्टेड है. आज बताने जा रहे हैं कि इस हैंडसेट को खरीदना चाहिए या नहीं? 

Samsung Galaxy A54 5G को हमने 15 दिन तक इस्तेमाल किया है. इस दौरान मोबाइल के लुक्स, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी बैकअप को परखा है. इस दौरान फोन को हर एक पहलू से जानने की कोशिश की है. पहले बता देते हैं कि यह मोबाइल आकर्षक डिजाइन और आकर्षक कैमरा लेंस के साथ आता है.इसका पर्पल कलर डिजाइन का रिव्यू किया है.

Samsung Galaxy A54 5G का डिस्प्ले 

सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. ऐसे में इस फोन में इमरसिव व्यू एक्सपीरियंस मिलता है. गेमिंग और मूवी देखने पर इसमें दमदार एक्सपीरियंस मिलता है. 120Hz रिफ्रेश रेट्स की वजह से मोबाइल में बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. बेहतर ब्राइटनेस के चलते इस मोबाइल को धूप की रोशनी में भी अच्छे से चलाया जा सकता है. 

Advertisement

Samsung Galaxy A54 5G का परफोर्मेंस 

सैमसंग के इस हैंडसेट में Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जिसके चलते यह मोबाइल हैवी टास्क भी आराम से कर लेता है. इसमें हैवी ग्राफिक्स वाले गेम्स को चलाया जा सकता है. इसमें Call Of Duty Mobile जैसे गेम्स को भी आसानी से खिले जा सकता है. 

सैमसंग का यह हैंडसेट अभी OneUI 5.1 बेस्ड Android 13 पर काम करता है. इसमें बेहतर और क्लीन इंटरफेस मिलेगा. साथ ही इसमें ऐप्स की लोडिंग बेहतर होती है.

Samsung Galaxy A54 5G का कैमरा 

सैमसंग के इस मोबाइल में बैक पैनल पर मौजूद कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का कैमरा दिया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया है. 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. इस कैमरा में दमदार पिक्चर और वीडियो क्वालिटी मिलती है. रात के अंधेरे में भी यह अच्छी फोटो क्लिक कर सकेगा.

आसान नहीं है सफर 

Samsung Galaxy A54 5G  के लिए लोगों के दिल पर राज करना आसान नहीं है. अदरअसल, भारतीय बाजार में 40 हजार रुपये से भी कम कीमत में कई दमदार और आकर्षक स्मार्टफोन दिए गए हैं.  

Advertisement

बॉटम लाइन

कुल मिलाकर देखें तो यह अच्छा स्मार्टफोन है. इसको चलाने पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है. बेहतर कैमरा क्वालिटी मिलती है, जो इप्रेसिव भी है. इसका इंटरफेस भी काफी आकर्षक है. हालांकि इस प्राइस सेगमेंट में वनप्लस, रियलमी और रेडमी जैसे ब्रांड के कई फोन मौजूद हैं. जहां रियलमी कर्व डिस्प्ले वाले फोन और रेडमी 200MP का कैमरा सेल कर रहा है. 

आजतक की रेटिंगः 8/10

Advertisement
Advertisement