
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser Review : वॉटर हीटर आजकल हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की तरह अब गीजर भी स्मार्ट होते जा रहे हैं. यहां आज आपको Orient Electric Aquator+ IoT Geyser के बारे में बताने जा रहे हैं और इसकी कीमत 8899 रुपये है. इस गीजर का हमने कुछ समय तक इस्तेमाल किया और इसकी खूबियों और खामियों के बारे में जानते हैं.
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser एक स्मार्ट गीजर है, जो कई एडवांस्ड फीचर्स और डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है. वैसे तो इसमें IoT का सपोर्ट है, जो इसे एडवांस्ड बनाता है उसके अलावा इसमें फिजिकल बटन्स भी हैं. इस गीजर की कीमत आइए इस गीजर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser का डिजाइन
सबसे पहले शुरुआत डिजाइन से करते हैं. इसमें ओवल शेप मिलती है, जिसकी वजह से 15 लीटर का टैंक बड़ी ही आसानी छोटे और बड़े बाथरूम के अंदर इंस्टॉल हो जाता है. अपने डिजाइन की वजह से यह बहुत ज्यादा जगह कवर नहीं करता है.
ओरिएंट गीजर का टैंक ग्लासलाइन-कोटेड स्टील से तैयार किया है, जिसकी वजह से हार्ड वॉटर होने के बावजूद यह ज्यादा चलते हैं और इसमें जंग नहीं लगती है. देखने में भी इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी लगती है. डिजाइन में इसकी फिनिशिंग भी बेहतर है.
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser कैपिसिटी और परफोर्मेंस
ओरिएंट के इस गीजर की कैपिसिटी 15 लीटर है, जो छोटे परिवार के लिए काफी यूजफुल है. इसके अंदर 2000-वाट हीटिंग एलिमेंट्स है, जिसकी वजह से इस गीजर में पानी कम समय में जल्दी गरम हो जाता है. साथ ही इसमें बेहतरीन इन्सुलेशन के कारण पानी लंबे समय तक गर्म रहता है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इसमें पानी गर्म होने की आवाज नहीं आती है.
IoT और स्मार्ट फीचर्स
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser का दूसरा खास फीचर IoT कंपैटिबिलिटी है. इस गीजर को ओरिएंट स्मार्ट मोबाइल ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके बाद यूजर्स मोबाइल से ही गीजर को कंट्रोल कर सकते हैं, यानी ऑन-ऑफ और टेंप्रेचर कम या ज्यादा कर सकते हैं. इतना नहीं यूजर्स चाहें तो अपनी जरूरत के मुताबिक शेड्यूलिंग भी कर सकते हैं.
कई जगह ऐप कनेक्टिवटी में समस्या का भी सामना करना पड़ा. कई जगह मोबाइल से कनेक्शन टूट जाता. ऐसे में बार-बार ऐप को कनेक्ट करना पड़ता.
अगर आपके घर में ऐसे लोग हैं, जो मैनुअली गीजर को कंट्रोल नहीं करना चाहते हैं तो गीजर पर फिजिकल बटन्स भी दिए हैं. इनकी मदद से टेंप्रेचर को कंट्रोल कर सकते हैं. इस गीजर के अंदर डिजिटल टेंप्रेचर मीटर भी दिया है, जिसमें गीजर के अंदर मौजूद पानी का टेंप्रेचर पता चलता है. इतना नहीं, LED डिस्प्ले मॉनिटर के नीचे एक बड़ी LED लाइट मिलती है. पानी सेट टेंप्रेचर पर पहुंचने के बाद ग्रीन कलर की LED लाइट रेड कलर में बदल जाती है.
क्या बिजली सेविंग करता है ये गीजर
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser पर 5-स्टार एनर्जी रेटिंग मिली है, जो दिखाती हैं कि यह पावर सेविंग करता है. PUF इन्सुलेशन गर्म पानी को जल्दी ठंडा नहीं होने देता है, ऐसे में बिजली की खपत भी कम होती है.
Aquator+ IoT Geyser की सेफ्टी
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser में सेफ्टी को लेकर अलग ही तैयारी है. कंपनी ने सेफ्टी के मद्देनजर इसमें थर्मल कट-आउट दिया है, पानी एक सेट टेंप्रेचर पर पहुंचने के बाद हीटर बंद हो जाता है, जिसकी वजह से गीजर में मौजूद पानी ओवरहीट नहीं करता है. इस गीजर के अंदर प्रेशर रिलीज वॉल्व मिलता है.
बॉटम लाइन
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser 5-स्टार ग्लासलाइन टैंक स्टोरेज वॉटर हीटर (गीजर) 15L में जहां सेफ्टी का ध्यान रखा गया है, वहीं इसमें कई स्मार्ट फीचर्स के साथ मैनुअल कंट्रोल्स भी हैं. ऐसे में इसका कॉम्बीनेशन इसे काफी यूजफुल बनाता है. अगर कोई शख्स घर में अकेला या फिर छोटे परिवार के साथ रहता है, उसके लिए यह यूजफुल है.
आज तक रेटिंग- 9/10