
आज के फास्ट पेस्ड लाइफ में स्मार्ट डिवाइस एक जरूरत की तरह होता जा रहा है. घर की साफ सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर तो ठीक हैं, लेकिन रोबोट का जमाना है. सिर्फ एक क्लिक से पूरा घर साफ. झाड़ू-पोछा का कॉन्सेप्ट ही खत्म. दरअसल रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर मार्केट में नए नहीं हैं. अमेरिका और यूरोपियन देशों में ये काफी पहले से यूज हो रहे हैं और कुछ सालों से ये प्रोडक्ट भारत में भी काफी तेजी से बिक रहे हैं.
इससे पहले भी हमने आपको अलग अलग वैक्यूम क्लीनर के रिव्यू बताए हैं. इस बार हमने Dreame L10 Prime Vacuum क्लीनर यूज किया. एक महीने के यूज के बाद, मैंने इस डिवाइस के हर ऐस्पेक्ट को एक्स्प्लोर किया है - - जैसे - suction power, mopping efficiency, usability, और maintenance. आपको बताते हैं इस प्रोडक्ट का डिटेल्ड और रियल लाइफ एक्स्पीरिएंस रिव्यू. रिव्यू के आखिर तक आपके मन के सारे डाउट्स खत्म हो जाएंगे.

Dreame L10 Prime का सिंपल और मॉडर्न है. इसका राउंड बॉडी स्ट्रक्चर और 103.8 mm की हाइट ये एन्श्योर करता है कि ये आसानी से फर्नीचर के नीचे और टाइट स्पेसेज में जा कर सफाई कर सके. व्हाइट मैट फिनिश इसे एक प्रीमियम फील देता है और फिंगरप्रिंट्स या स्क्रैच जैसी कोई प्रॉब्लम नहीं है. इसका वजन 3.65 kg है, जिसे आप लाइट और पोर्टेबल कह सकते हैं और बिल्ड क्वॉलिटी स्टर्डी है. खास तौर पर लंबे समय तक यूज करने में भी ये ठीक रहेगा.
Setup और Initial Impressions सेटअप प्रोसेस थोड़ा टाइम-कन्ज्यूमिंग लगा, लेकिन मुश्किल नहीं है. ऐप से कनेक्ट करना काफी आसान था:
-- Dreamehome App डाउनलोड करके Wi-Fi के जरिए डिवाइस कनेक्ट करना होता है.
-- ऐप ऑटोमेटिकली होम मैपिंग शुरू करता है और क्लीनिंग जोन्स सेट करने का ऑप्शन देता है. अलग अलग रूम्स क्रिएट हो जाते हैं.
-- मैपिंग प्रोसेस इम्प्रेसिव है —LiDAR सेंसर की एक्यूरेसी इतनी अच्छी है कि एक बार मैपिंग होने के बाद डिवाइस सिस्टेमेटिकली क्लीनिंग करता है बिना रैंडम मूवमेंट के.
कैसे काम करता है?

-- Suction Power और Vacuuming: Dreame L10 Prime की सक्शन पावर काफी इफेक्टिव है. इसमें यूज किए गए मोटर और ब्रश सिस्टम से ये धूल-मिट्टी और छोटे डस्ट पार्टिकल्स को आसानी से खींच सकता है. इसकी सक्शन पावर को अलग अलग मोड्स में एडजस्ट किया जा सकता है, जैसे कि डीप क्लीन के लिए हाई सक्शन मोड और हल्की सफाई के लिए लो सक्शन मोड यूज कर सकते हैं. मॉपिंग और क्लीनिंग दोनों में ही आपको मोड्स सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है.
-- Mopping Efficiency: सिर्फ वैक्यूम क्लीनिंग ही नहीं, Dreame L10 Prime में मॉपिंग की सुविधा भी है. मॉपिंग के दौरान इसका पानी का फ्लो कंट्रोल अच्छा होता है. मॉपिंग के दौरान फ्लोर की सफाई भी काफी अच्छी होती है, हालांकि कुछ बहुत गहरी दाग-धब्बे पर इसे थोड़ा समय लग सकता है. कुछ स्टेन्स इससे कभी नहीं जा सकते हैं, क्योंकि यहां किसी तरह का केमिकल रीलीज नहीं होता है. हालांकि आप लिक्विड क्लीनर का यूज कर सकते हैं, लेकिन आप इस मशीन में स्टेन हटाने के लिए किसी तरह का केमिकल नहीं डाल सकते हैं.
-- Usability: इसे यूज़ करना काफी सहज और सिम्पल है. ऐप के जरिए आप डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं, क्लीनिंग जोन्स सेट कर सकते हैं, और क्लीनिंग शेड्यूल बना सकते हैं. ये खुद से चार्जिंग डॉक में चला जाता है और चार्ज होता रहता है.
-- Maintenance: Dreame L10 Prime का मेंटेनेंस ज्यादा मुश्किल नहीं लगा. इसमें फिल्टर को आसानी से निकालकर साफ किया जा सकता है. इसके अलावा, ब्रश और मॉप पैड्स को भी आसानी से हटाया और धोया जा सकता है. समय समय पर मॉप पैड्स और ब्रश को वॉश कर सकते हैं. हालांकि बेसिक मॉप पैड क्लीनिंग ये हर सफाई के पहले और बाद खुद ही कर लेता है और उसे ड्राई भी कर देता है. ये आपको मैजिकल लगेगा, क्योंकि ये खुद की क्लीनिंग काफी सफाई से करता है.
Dreame L10 Prime का सक्शन पावर 4000 Pa है, जो हार्ड फ्लोर और कार्पेट्स दोनों के लिए इफिशिएंट है. डेली डस्ट से लेकर पेट हेयर तक को ये बड़ी सफाई से क्लीन कर देता है.

मॉपिंग का एक्सपीरिएंस काफी युनिक है. ये डुअल मॉप पैड्स के साथ आता है जो 180RPM पर रोटेट करते हैं. इसमें 190 ml का वॉटर टैंक दिया गया है, जो डेली मॉपिंग के लिए काफी है.
-- Smart Features:
हालांकि अगर फर्श पर किसी तरह के वायर्स गिरे हैं या कुछ ऐसा है जो इसके नीचे आ सकता है तो फिर प्रॉब्लम होगी. वायर उलझ जाता है और पॉज हो जाता है फिर आपको खुद से इसे फिक्स करना होगा. ब्रश और मॉप पैड हटा कर इसे आप नॉर्मल कर सकते हैं.
बैटरी बैकअप ऐवरेज से बढ़िया है. इसमें 5200 mAh की बैटरी दी गई है. एक बार फुल चार्ज करके इसे आप लगभग 2 घंटे तक चला सकते हैं. मैंने इसे 1200 sq. ft. का एरिया क्लीन करने के लिए टेस्ट किया और ये सिंगल चार्ज में हो गया. हालांकि ये इस बार पर भी डिपेंड करता है कि आप क्लीनिंग और मॉपिंग किस मोड पर कर रहे हैं. डबल ट्रिपल मोड पर क्लीनिंग और वैक्यूम करेंगे तो बैटरी जल्दी ड्रेन होगी.
क्लीनिंग या मॉपिंग के बीच में अगर बैटरी कम होती है तो ये खुद काम छोड़ कर चार्जिंग डॉक के पास लौट आता है और चार्ज होने लगता है. चार्ज होते ही खुद क्लीनिंग रेज्यूम हो जाएगी और पूरा टास्क कंप्लीट करता है. जहां से क्लीनिंग या मॉपिंग रूकी थी, वहीं से शुरू हो जाती है.

सेल्फी क्लीनिंग का ये फीचर मुझे काफी शानदार लगा. क्लीनिंग के दौरान जब मॉप पैड गंदा हो जाता है तो ये डिवाइस बेस स्टेशन पर वापस आता है और मॉप पैड वॉश के बाद इसे ड्राई करता है. ये एक मेजर हाइजीन फैक्टर है क्योंकि बैक्टीरिया या फिर किसी तरह का ओडर नहीं रहता.
Dreamehome App Integration:
Voice Command Compatibility:
ये ऐलेक्सा, गूगल ऐसिस्टेंट और Siri के साथ काम करता है. Alexa या किसी भी असिस्टेंट को कमांड देते है ही ये काम करना शुरू कर देता है.
डस्टबिन को मैनुअली साफ करना पड़ता है, जो कभी-कभी मुश्किल लगता है. नॉयज लेवल भी ज्यादा है और अगर आपको शांती चाहिए तब आप इसे ना ही चलाएं तो बेहतर है. क्योंकि ये साइलेंट नहीं है और आवाज करता है. एक कमी ये भी है कि वायर्स और छोटो ऑब्जेक्ट डिटेक्शन नहीं कर पाता है. ऐसे में ह्यूमन इंटरवेंशन की जरूरत होती है यानी आपको खुद से इसे उठा कर क्लीन करना होगा, ब्रश निकालना होगा फिर से अटैच करना होगा. तब ये फिर से शुरू होगा और अपना काम कंप्लीट करेगा.

लगभग महीने भर यूज करनेे के बाद Dreame L10 Prime ने मुझे काफी इंप्रेस किया. इससे पहले भी कई वैक्यूम क्लीनर्स मैने यूज किए हैं, लेकिन इस कीमत पर उन सब में ये स्मार्ट है और ज्यादा ह्यूमन इंटरवेंशन की जरूरत नहीं होती है. जाहिर है ये एक एडवांस्ड और मॉडर्न वैक्यूम क्लीनर है जिसे घर में रख कर आप इससे पूरी साफ सफाई करा सकेत हैं. कुछ कमियों के बावजूद ये इस बजट में आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
आज तक रेटिंग: 8/10