scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

4 रियर कैमरे-5,020 mAh बैटरी वाला Redmi 9 Prime लॉन्च

4 रियर कैमरे और 5,020 mAh बैटरी वाला Redmi 9 Prime लॉन्च
  • 1/7
Xiaomi ने भारत में Redmi सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Redmi 9 Prime को जून में स्पेन में लॉन्च किया गया था और अब इसे कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. Redmi 9 Prime की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है. इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं.
4 रियर कैमरे और 5,020 mAh बैटरी वाला Redmi 9 Prime लॉन्च
  • 2/7
प्राइमरी वेरिएंट में 64GB की स्टोरेज है, जबकि दूसरे में 128GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है. दोनों मॉडल्स स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, मैट ब्लैक और सनराइज फ्लेयर कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं. भारत में इनकी बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी. 
4 रियर कैमरे और 5,020 mAh बैटरी वाला Redmi 9 Prime लॉन्च
  • 3/7
Redmi 9 Prime स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Redmi 9 Prime में 6.3 इंच की फुल एचजी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम दिया गया है और ये MediaTek Helio G80 पर चलता है.
Advertisement
4 रियर कैमरे और 5,020 mAh बैटरी वाला Redmi 9 Prime लॉन्च
  • 4/7
Redmi 9 Prime में Android 10 बेस्ड MIUI 11 दिया गया है. फोटॉग्रफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं. सेटअप की बात करें तो यहां 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है तीसरा फील्ड ऑफ व्यू लेंस और 5 मेगापिक्सल का एक मैक्रो लेंस दिया गया है.
4 रियर कैमरे और 5,020 mAh बैटरी वाला Redmi 9 Prime लॉन्च
  • 5/7
इस स्मार्टफ़ोन में सेल्फ़ी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में USB Type C  पोर्ट, 4G VoLTE, WiFi और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
4 रियर कैमरे और 5,020 mAh बैटरी वाला Redmi 9 Prime लॉन्च
  • 6/7
Redmi 9 Prime की बैटरी 5,020mAh की है और इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.  बॉक्स में हालांकि आपको 10W का ही चार्जर मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन p21 स्प्लैश प्रूफ है यानी ऐक्सिडेंटल वॉटर स्पिल से इसे बचाएगा.
4 रियर कैमरे और 5,020 mAh बैटरी वाला Redmi 9 Prime लॉन्च
  • 7/7
Redmi 9 Prime की बिक्री 6 अगस्त को 10 बजे से शुरू होगी. हालांकि ये अर्ली ऐक्सेस है क्योंकि ऐेमेजॉन इंडिया पर प्राइम डे सेल भी शुरू हो रही है. सेल के दौरान इसे खरीदा जा सकेगा और इसके बाद कंपनी इसे 17 अगस्त से ऐमेजॉन इंडिया, मी होम और मी स्टूडियोज से इसकी बिक्री करेगी. 
Advertisement
Advertisement