scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

वॉट्सएप में आया मैंसेजर रूम का सपोर्ट, जानें यूज का तरीका

WhatsApp में आया Messenger Room का सपोर्ट, जानें यूज करने का तरीका
  • 1/7
फ़ेसबुक का लॉन्ग टर्म प्लान है कि मैसेंजर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर क्रॉस मैसेजिंग सर्विस उपलब्ध कराई जाए. कंपनी ये काम धीरे धीरे कर रही है. पहले अपने सभी ऐप्स में Facebook ब्रांडिंग और अब वॉट्सऐप में मैसेंजर रूम का ऑप्शन.
WhatsApp में आया Messenger Room का सपोर्ट, जानें यूज करने का तरीका
  • 2/7
WhatsApp में अप मैसेंजर रूम का शॉर्टकट दिया जा रहा है. फेसबुक ने कोरोना वायरस लॉकडाउन में पॉपुलर हुए जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को मात देने के लिए मैसेंजर रूम लॉन्च किया था. अब इसे कंपनी जोर शोर से प्रोमोट कर रही है. अब ये आपको वॉट्सऐप में भी मिलेगा.
WhatsApp में आया Messenger Room का सपोर्ट, जानें यूज करने का तरीका
  • 3/7
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में अपडेट के साथ ये फ़ीचर दिया जा रहा है.  यहां से डायरेक्ट फ़ेसबुक मैसेंजर पर जाने का ऑप्शन है और लोगों को ऐड कर सकते हैं.
Advertisement
WhatsApp में आया Messenger Room का सपोर्ट, जानें यूज करने का तरीका
  • 4/7
वॉट्सऐप से मैसेंजर रूम सेटअप करने के लिए आपको किसी कॉन्टेक्ट के चैट में जा कर अटैचमैंट आइकॉन को टैप करना है. यहां अब आपको डॉक्यूमेंट के बाद रूम का आइकॉन दिखेगा. इसके बाद गैलरी, ऑडियो और कॉन्टैक्ट भेजने के ऑप्शन मिलता है.

WhatsApp में आया Messenger Room का सपोर्ट, जानें यूज करने का तरीका
  • 5/7
मैसेंजर रूम सेटअप करने का दूसरा तरीक़ा कॉल्स टैब में जा कर देख सकते हैं. यहां नई कॉल के लिए बॉस में एक आइकॉन मिलता है अब इसके ऊपर मैसेंजर रूम का आइकॉन दिया गया है.
WhatsApp में आया Messenger Room का सपोर्ट, जानें यूज करने का तरीका
  • 6/7
मैसेंजर रूम के आइकॉन को टैप करते ही दरअसल आपको फ़ेसबुक मैसजेंर रूम के इंटरफ़ेस पर रीडाइरेक्ट किया जाता है. यहां से आप रूम में वीडियो कॉलिंग के लिए अलग अलग लोगों को ऐड कर सकते हैं.
WhatsApp में आया Messenger Room का सपोर्ट, जानें यूज करने का तरीका
  • 7/7
मैसेंजर रूम वॉट्सऐप का हिस्सा नहीं है, इसलिए इससे की गई कॉलिंग एंड टु एंड नहीं है. इसे आप एक शॉर्टकट की तरह ही समझ सकते हैं जिसे कंपनी ने वॉट्सऐप में दिया है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग मैसेंजर रूम यूज कर सकें.
Advertisement
Advertisement