Vodafone ने बजट में लंबी वैलिडिटी चाहने वाले यूजर्स के लिए 299 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. वोडाफोन के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. हालांकि फायदों के मामले में ये थोड़ा पीछे है.
Airtel के पास भी एक 299 रुपये का प्रीपेड प्लान मौजूद है, लेकिन वैलिडिटी को छोड़ ये प्लान वोडाफोन के 299 रुपये वाले प्लान से काफी बेहतर है. वोडाफोन द्वारा कुल 3GB 2G/3G/4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग औरक पूरी वैलिडिटी के दौरान 1000 SMS दिया जा रहा है.
दूसरी तरफ एयरटेल अपने 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100 SMS और रोज 3GB डेटा देता है. हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी केवल 28 दिनों की ही है. लेकिन अच्छी बात ये है कि एयरटेल के इस प्लान में एक महीने के लिए ऐमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है, जिसकी कीमत 129 रुपये है. लेकिन वोडाफोन के प्लान में इस तरह का कोई भी लाभ नहीं दिया जाता है.
वोडाफोन के नए 299 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स, टोटल 3GB डेटा और 1000SMS मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की रखी गई है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें 3GB डेटा रोजाना के हिसाब से नहीं दिया जा रहा है, बल्कि पूरे 70 दिनों की वैलिडिटी के लिए दिया जा रहा है. इसी तरह 1000 SMS का इस्तेमाल भी ग्राहक पूरे 70 दिनों की वैलिडिटी के दौरान ही कर पाएंगे.
ऐसे में समझा जा सकता है कि 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए उतारा गया है जो कम डेटा इस्तेमाल करते हैं और वॉयस कॉलिंग की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं. आपकी जानकारी में ये भी रहे कि इस प्लान के साथ टॉक टाइम का लाभ नहीं दिया जा रहा है.
इसके अलावा आपको बता दें वोडाफोन ने हाल ही में नए 229 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी लॉन्च किया था. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड, लोकल, STD और रोमिंग कॉल और रोज 2GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. साथ ही इस प्लान में 100SMS के साथ वोडाफोन प्ले ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जाता है.