scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

स्लो इंटरनेट या मेमोरी कम, Google का ये ऐप है सब का इलाज

स्लो इंटरनेट या मेमोरी कम, Google का ये ऐप है सब का इलाज
  • 1/8
गूगल ने साल 2017 में एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए Google Go लॉन्च किया था. ये लाइटवेट ऐप है और खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी में भी ये काम करता है. इस सर्च ऐप में कई इनबिल्ट फीचर्स दिए गए हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे.
स्लो इंटरनेट या मेमोरी कम, Google का ये ऐप है सब का इलाज
  • 2/8
अब तक ये Google Go सिर्फ Android Go प्लेटफॉर्म पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में ही दिए जाते थे, लेकिन अब इसे दूसरे आम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भी डाउनलोड किया जा सकता है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
स्लो इंटरनेट या मेमोरी कम, Google का ये ऐप है सब का इलाज
  • 3/8
Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ट्वीट में कहा है कि Google Go अब सभी लोगों के लिए जारी किया जा रहा है.  ये लाइटवेट ऐप है और ये गूग प्ले स्टोर पर ग्लोबली उपलब्ध होगा. Google iO19 में इसका डेमोंस्ट्रेशन दिया गया था और बताया गया था कि ये कैसे काम करता है.
Advertisement
स्लो इंटरनेट या मेमोरी कम, Google का ये ऐप है सब का इलाज
  • 4/8
Google Go में इनबिल्ट Lense फीचर भी है. इसके तहत आप किसी टेक्स्ट को स्कैन करके डायरेक्ट ट्रांस्लेट कर सकते हैं. किसी भी वर्ड्स पर अपना कैमरा प्वाइंट करके इस ऐप के जरिए ट्रांसलेशन मुमकिन है और अगर चाहें तो Read out loud फीचर का यूज कर सकते हैं. इस फीचर से गूगल आपको वो पढ़ कर बता देगा.
स्लो इंटरनेट या मेमोरी कम, Google का ये ऐप है सब का इलाज
  • 5/8
Google Go की दूसरी बड़ा खासियत ये है कि ये आपके स्मार्टफोन की कम से कम मेमोरी लेता है. ये ऐप सिर्फ 7MB का है और इसमें फास्ट ब्राउजिंग भी मुमकिन है. Google Go ऐप में कई ऐप्स के वेब वर्जन आपकी फिंगरटिप्स पर मिलेंगे.
स्लो इंटरनेट या मेमोरी कम, Google का ये ऐप है सब का इलाज
  • 6/8
Google Go से फायदा ये भी होगा कि आपको अपने स्मार्टफोन में कम से कम ऐप डाउनलोड करने होंगे. अगर कनेक्टिविटी चली गई है तो इस स्थिति में Google Go आपके प्लेस और सर्च की गई क्वेरीज को याद रखेगा, कनेक्टिविटी वापस आते ही आपको इसका रिजल्ट मिलेगा.
स्लो इंटरनेट या मेमोरी कम, Google का ये ऐप है सब का इलाज
  • 7/8
इसे डाउनलोड करने के लिए आप Android के Google Play Store में जा कर Google Go सर्च करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि Google Go सिर्फ वो एंड्रॉयड यूजर्स ही यूड कर पाएंगे जिनके स्मार्टफोन में Android Lollipop या इससे ऊपर के वर्जन हैं.
स्लो इंटरनेट या मेमोरी कम, Google का ये ऐप है सब का इलाज
  • 8/8
गौरतलब है कि Google Go के अलावा इस सीरीज के कई ऐप्स हैं जो Android Go के लिए बनाए गए हैं. इनमें Maps Go, Assistant Go, Files Go जैसे ऐप्स शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement