वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर की वेबसाइट लिस्टिंग में ये देखा जा सकता है कि 649 रुपये वाला iPhone प्लान अब उपलब्ध नहीं है. वोडाफोन द्वारा फिलहाल फैमिली यूज के लिए 598 रुपये, 749 रुपये और 999 रुपये का प्लान और सिंगल यूज के लिए 399 रुपये, 499 रुपये और 999 रुपये का प्लान ऑफर किया जाता है. वहीं आइडिया द्वारा केवल Nirvana 399 और Nirvana 499 प्लान ऑफर किया जाता है.