scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

iPhone यूजर्स को अब नहीं मिलेगा Voda-Idea का ये प्लान

iPhone यूजर्स को अब नहीं मिलेगा Voda-Idea का ये प्लान
  • 1/7
Vodafone Idea ने 649 रुपये वाले iPhone फॉरेवर प्लान को ऑफर करना बंद कर दिया है. इसे पिछले साल आईफोन यूजर्स को स्पेशल बेनिफिट्स देने के लिए लॉन्च किया गया था. ये प्लान पोस्टपेड पोर्टफोलियो के तहत वोडाफोन और आइ़डिया दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध था.
iPhone यूजर्स को अब नहीं मिलेगा Voda-Idea का ये प्लान
  • 2/7
इस प्लान में ग्राहकों को 90GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दिया जाता था. ये प्लान iPhone 5s और इससे ऊपर के मॉडल्स को सपोर्ट करता था और इसमें एक्सीडेंटल फिजिकल डैमेज भी शामिल था.
iPhone यूजर्स को अब नहीं मिलेगा Voda-Idea का ये प्लान
  • 3/7
वोडाफोन यूजर्स को ये प्लान वोडाफोन रेड के तहत और आइडिया ग्राहकों को निरवाना कैटेलॉग के तहत दिया जा रहा था.
Advertisement
iPhone यूजर्स को अब नहीं मिलेगा Voda-Idea का ये प्लान
  • 4/7
वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर की वेबसाइट लिस्टिंग में ये देखा जा सकता है कि  649 रुपये वाला iPhone प्लान अब उपलब्ध नहीं है. वोडाफोन द्वारा फिलहाल फैमिली यूज के लिए 598 रुपये, 749 रुपये और 999 रुपये का प्लान और सिंगल यूज के लिए 399 रुपये, 499 रुपये और 999 रुपये का प्लान ऑफर किया जाता है. वहीं आइडिया द्वारा केवल Nirvana 399 और Nirvana 499 प्लान ऑफर किया जाता है.
iPhone यूजर्स को अब नहीं मिलेगा Voda-Idea का ये प्लान
  • 5/7
टेलीकॉम बेस्ड वेबसाइट DreamDTH की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन इंडिया ने 649 रुपये वाले iPhone फॉरेवर प्लान को बंद करने की पुष्टि कर दी है.  वहीं रिपोर्ट के मुताबिक आइडिया की ओर से भी ये कहा गया है कि ये प्लान अब ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है.

iPhone यूजर्स को अब नहीं मिलेगा Voda-Idea का ये प्लान
  • 6/7
आपको बता दें  649 रुपये वाले iPhone फॉरेवर प्लान को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इस प्लान को लॉन्च करने का उद्देश्य ये था कि iPhone यूजर्स को कई फायदे दिए जा सकें. इसमें रिप्लेसमेंट्स, रिपेयर्स और अपग्रेड्स शामिल हैं. साथ ही आईफोन यूजर्स को मौजूदा iPhone मॉडल को अपग्रेड करने का भी ऑप्शन दिया जा रहा था. इसके लिए यूजर्स को डिफरेंस कॉस्ट देना होता था.
iPhone यूजर्स को अब नहीं मिलेगा Voda-Idea का ये प्लान
  • 7/7
इसी तरह इस प्लान में रिपेयरिंग और वोडाफोन प्ले-ऐमेजॉन प्राइम का ऐक्सेस भी दिया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement