scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा है Twitter का नया फीचर Fleets, आया भारत

इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा है Twitter का नया फीचर Fleets, आया भारत
  • 1/7
Twitter ने इस साल की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी जैसे फीचर ‘Fleets’ की घोषणा की थी. ट्विटर फ्लीट्स वो पोस्ट हैं जो 24 घंटे बाद गायब हो जाते हैं. अब इस फीचर को भारतीय यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा है Twitter का नया फीचर Fleets, आया भारत
  • 2/7
ट्विटर ने Fleets को अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है. अब ये तक केवल इटली और ब्राजील में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध था और अब इसे भारत में टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है. आने वाले दिनों ट्विटर का फ्लीट्स फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा है Twitter का नया फीचर Fleets, आया भारत
  • 3/7
आपको बता दें 24 घंटे में गायब होने के अलावा ट्विटर फ्लीट्स को लाइक और रीट्वीट नहीं किया जा सकता और इस पर रिप्लाई भी नहीं दिया जा सकता. हालांकि, यूजर्स पोस्ट के भीतर जाकर देख सकते हैं कि उनके पोस्ट को किन-किन लोगों ने देखा है.
Advertisement
इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा है Twitter का नया फीचर Fleets, आया भारत
  • 4/7
ट्विटर Fleets यूजर्स के टाइमलाइन के टॉप में उसी तरह दिखाई देंगे, जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज दिखाई देते हैं. यूजर्स के प्रोफाइल में उनके ट्विटर अवतार के साथ ट्वीटर फ्लीट्स मौजूद होंगे. यूजर्स इन अवतार पर टैप कर फ्लीट्स चेक कर पाएंगे.
इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा है Twitter का नया फीचर Fleets, आया भारत
  • 5/7
एक फ्लीट पोस्ट करने के लिए यूजर्स को उनके अवतार को टैप करना होगा. इसे प्रोफाइल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में देखा जा सकता है. यूजर्स इसमें टेक्स्ट, फोटो या वीडियो ऐड कर सकते हैं. इसके बाद फ्लीट को टैप कर इसे पोस्ट कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा है Twitter का नया फीचर Fleets, आया भारत
  • 6/7
फ्लीट्स पर रिप्लाई या रिएक्ट जैसे कुछ एक्शन किए जा सकते हैं, वो भी तब जब यूजर्स का DM ओपन हो. फ्लीट्स पर किया गया कोई भी रिप्लाई या रिएक्शन उनके DM में दिखाई देगा. साथ ही यूजर्स फ्लीट्स को रिपोर्ट भी कर पाएंगे.
इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा है Twitter का नया फीचर Fleets, आया भारत
  • 7/7
चूंकि ये केवल सीमित देशों में टेस्टिंग के तौर पर उपलब्ध है. ऐसे में फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि ट्विटर इसे दुनियाभर के सारे यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगा या नहीं.
Advertisement
Advertisement