Hero Passion iSmartहीरो मोटोकॉर्प का अपडेटेड वर्जन है हीरो पैशन आईस्मार्ट, जो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें हीरो की लेटेस्ट आई3एस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. 10 सेकेंड के बाद
बाइक इंजन ऑफ और क्लच दबाने से ऑन होने की तकनीक के अलावा इस बाइक में बाकी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इस बाइक में पहले की तरह 110cc का इंजन लगा होगा जो 65 किमी प्रति लीटर (kmpl) के करीब माइलेज देगा. इसकी कीमत 58,767 रुपये के करीब है.