scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

6,000mAh की बैटरी वाले Galaxy M30s का नया वेरिएंट लॉन्च

6,000mAh की बैटरी वाले Galaxy M30s का नया वेरिएंट लॉन्च
  • 1/7
Samsung Galaxy M30s बजट सेगमेंट का काफी पॉपुलर स्मार्टफोन रहा है. इसी को ध्यान में रखकर कंपनी ने इसके अपग्रेड यानी Galaxy M31 को भी हाल ही में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Galaxy M30s के नए वेरिएंट-  4GB रैम और 128GB स्टोरेज को लॉन्च कर दिया है.
6,000mAh की बैटरी वाले Galaxy M30s का नया वेरिएंट लॉन्च
  • 2/7
सैमसंग Galaxy M30s के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले नए वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है और ये तीन डुअल-टोन कलर्स में उपलब्ध होगा. ये कलर्स- ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू और क्वार्ट्ज ग्रीन हैं.

6,000mAh की बैटरी वाले Galaxy M30s का नया वेरिएंट लॉन्च
  • 3/7
कंपनी ने इससे पहले 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटा कर 12,999 रुपये और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटाकर 14,999 रुपये कर दी थी. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत बढ़ाकर 15,999 रुपये कर दी है. क्योंकि ऑफिशियल वेबसाइट पर ये वेरिएंट इसी कीमत पर लिस्टेड है.
Advertisement
6,000mAh की बैटरी वाले Galaxy M30s का नया वेरिएंट लॉन्च
  • 4/7
सैमसंग  4GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल 14 मार्च से करेगा. ग्राहक इसे ऐमेजॉन और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
6,000mAh की बैटरी वाले Galaxy M30s का नया वेरिएंट लॉन्च
  • 5/7
इंट्रोडक्टरी ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को HDB बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा.
6,000mAh की बैटरी वाले Galaxy M30s का नया वेरिएंट लॉन्च
  • 6/7
Samsung Galaxy M30s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Exynos 9611 प्रोसेसर और 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ 15W का चार्जर भी देती है.
6,000mAh की बैटरी वाले Galaxy M30s का नया वेरिएंट लॉन्च
  • 7/7
Samsung Galaxy M30s में फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच और फुल HD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर मिलता है.
Advertisement
Advertisement